Virat Brother Shots on Gautam Gambhir: टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले से फ्लॉप शो दिया. अब टीम इंडिया हार की कगार पर है. उनके सामने 549 रनों का लक्ष्य रखा गया और वो 27 रन पर ही 2 विकेट गंवा चुके हैं. साउथ अफ्रीकी टीम को पांचवें दिन जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है. हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है और अब विराट कोहली के भाई ने भी गंभीर की धज्जियां उड़ाई है.
गौतम गंभीर पर विराट कोहली के भाई ने कसा तंज!
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. गुवाहाटी टेस्ट के बीच विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर पोस्ट डाला और गंभीर के नाम का जिक्र किए बिना उनपर तंज कसा. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया का बॉस बनने के चक्कर में उन्होंने चीजें खराब कर दी हैं. उन्होंने कहा, ‘एक समय था, जब हम विदेश में जीत के लिए खेलते थे. अब हम अपने घर में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं. यही होता है, जब आप खुद बॉस बनने और उन चीजों को बदलने की कोशिश करते हैं, जो कभी खराब नहीं हुई.’
आप नीचे उनका रिएक्शन देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गुवाहाटी में इन 5 प्लेयर्स ने कराया ‘बंटाधार’, एक और शर्मनाक हार की कगार पर टीम इंडिया!
हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा है. उन्होंने जुलाई 2024 में भारतीय टीम के कोच के रूप में काम करना शुरू किया था. गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ 7 में जीत दर्ज की है. दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और 9 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब गुवाहाटी में भी टीम इंडिया की हार लगभग तय नजर आ रही है. ऐसे में गंभीर का रिकॉर्ड बतौर हेड कोच और खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 में रोहित शर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी, ICC ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा










