Virat Kohli Memorable Innings: विराट कोहली का आज 37वां जन्मदिन है. कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27673 रन बनाए हैं और वो 82 शतक लगा चुके हैं. कोहली को रन मशीन कहा जाता है, क्योंकि वो बड़े मैचों में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम को कई बार जीत दिला चुके हैं. विराट की कुछ पारियां आज भी फैंस के दिल में बसी हुई है और फैंस शायद ही उन्हें भूल पाएंगे.
1. 2022 टी20 वर्ल्ड विश्व में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन
विराट कोहली ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. एक समय पर टीम इंडिया की जीत का चांस 5% भी नहीं था. 31 रन पर टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज आउट हो गए थे. इसके बावजूद विराट क्रीज पर खड़े रहे और वो भारत को ऐतिहासिक जीत तक ले गए. ये पारी शायद ही कोई भारतीय भूल पाएगा.
THE DAY OF KING KOHLI…!!!!! 🙇♂️
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 22, 2025
Virat Kohli played The Greatest T20I Knock in the History "OTD" in 2022. India was 31/4 in run chase and then Kohli smashed 82*(53) Vs Pakistan in T20 World Cup at MCG.
– KING KOHLI, THE GOAT. 🐐pic.twitter.com/7JnfvoRxkr
2. 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन
विराट कोहली की टेस्ट में सबसे यादगार पारी 2014 में आई थी. एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के सामने 364 रन का मुश्किल लक्ष्य था. विराट कोहली ने इसी बीच शानदार पारी खेली और 175 गेंदों का सामना करते हुए 145 रन बना दिए. कोहली जब तक क्रीज पर थे, ऑस्ट्रेलियाई फैंस की सांसे अटकी हुई थी. टीम इंडिया भले ही 48 रन से मैच हार गई लेकिन कोहली की इस पारी ने पूरी दुनिया के दिग्गजों का दिल जीता.
Captain Kohli in Adelaide
— Ishita❤️ (@ishi_178) December 13, 2023
1st Innings: 115
2nd Innings: 141
OnThisDay in 2014, Virat Kohli became the first-ever Asian to score hundreds in both innings of a Test on his Captaincy Debut! 💯💯#ViratKohli | @imVkohli pic.twitter.com/yGZaK2Vs8p
3. 2012 में श्रीलंका के खिलाफ 133 रन
2012 में ट्राई सीरीज में टीम इंडिया थोड़ी पीछे थी और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 321 रन के लक्ष्य का 40 ओवरों में पीछा करना था. ये बेहद मुश्किल लग रहा था लेकिन कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 86 गेंदों में 133 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसी के दम पर भारत ने 36.4 ओवरों में ही 321 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज कर लिया.
133 off 86 balls! It's the anniversary of Virat Kohli's Hobart masterclass #OnThisDay
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 28, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup विनर कप्तान हरमनप्रीत और अमनजोत पर पैसों की बारिश, जीत के बाद हुईं ‘मालामाल’
4. 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 359 रन का लक्ष्य मिला था. जयपुर में हुए मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बवाल मचाया. कोहली ने इसी बीच भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया. उन्होंने मात्र 52 गेंदों में 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 100 रन का आंकड़ा पूरा किया. 12 साल बाद भी कोई मेंस भारतीय क्रिकेटर उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.
Rohit Sharma – 141*(123)
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2023
Virat Kohli – 100*(52)
Shikhar Dhawan – 95(86)
India chased down 360 runs from just 43.3 overs against Australia "On this Day in 2013" at Jaipur – Virat Kohli smashed the fastest hundred by an Indian in ODI & Rohit Sharma won the Player of the match. pic.twitter.com/wixJfs51mD
5. 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन
विराट कोहली की सबसे यादगार पारियों में से एक 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. पाक ने 329 रन का लक्ष्य दिया था और विराट कोहली ने इसी बीच 148 गेंदों में 183 उन की धमाकेदार पारी खेली थी. पारी में उनके बल्ले से 22 चौके और 1 छक्का आया था. पाकिस्तान के खिलाफ उनकी ये इनिंग शायद ही कोई भूल पाएगा. ये उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर है.
Virat Kohli scored 183 in a 330-run chase against Pakistan after being injured. 🐐 pic.twitter.com/BQntME5p9Y
— Ishita❤️ (@ishi_178) December 19, 2024
ये भी पढ़ें:- पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्टार ओपनर का ‘कटा पत्ता’, मार्नस लाबुशेन की धमाकेदार वापसी










