Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले ही मैच में धमाल कर दिया. उन्होंने UAE के खिलाफ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया. वैभव सूर्यवंशी की इस पारी के दम पर इंडिया A ने पहले मैच में आसान जीत दर्ज की. उन्होंने 42 गेंदों में कुल 144 रन बनाए और एक समय ऐसा लगा था कि वो दोहरा शतक लगा देंगे लेकिन 13वें ओवर में बाउंड्री के करीब वो कैच आउट हो गए. BCCI ने अब एक वीडियो जारी किया, जहां वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि उनके पिता कभी भी उनके प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होते हैं.
सूर्यवंशी की पारी से संतुष्ट नहीं पिता!
BCCI ने वैभव सूर्यवंशी की धुआंधार पारी के बाद एक वीडियो पोस्ट किया. सूर्यवंशी ने अपने पिता को कॉल लगाया और शानदार शतक के बारे में पूछा. उनके पिता ने उन्हें मजाकिया अंदाज में डांट लगाई और बताया कि गलत शॉट खेलकर वो आउट हो गए. सूर्यवंशी ने कॉल कटाने के बाद कहा, ‘मेरे पिता कभी भी मेरे प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होते हैं. भले ही मैं 200 रन बना दूं, वो फिर भी कहेंगे कि मैं 10 रन और बना सकता था. भले ही मैं शतक बनाऊं, या शून्य पर आउट हो जाऊं, मेरी मां हमेशा ही मुझे बल्लेबाजी करते हुए देख खुश होती हैं. वो कहती हैं कि लगातार अच्छा करते रहो.’
ताबड़तोड़ पारी पर क्या बोले वैभव?
UAE के खिलाफ 144 रन की तगड़ी पारी में सूर्यवंशी ने 15 छक्के और 11 चौके जड़े थे. वीडियो में अपनी पारी के बारे में बात करते हुए वैभव ने कहा, ‘मैं कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करता. मैं सिर्फ उस चीज पर फोकस करता हूं, जो मैंने बचपन से सीखी है. मैंने जिन चीजों पर काम किया है, मैं मैदान पर उन्हें सामने लाने की कोशिश करता हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मैं कुछ अलग करने का प्रयास करता हूं, जो मेरे खेल का हिस्सा नहीं है, तो ये टीम को फायदा नहीं कराएगा. अगर मैं थोड़ा ज्यादा समय रुकता, तो 20-30 और रन बना देता. मैंने अपने लिए एक पर्सनल रिकॉर्ड कायम कर दिया है.’
So good to see a young player from India play so freely! 144(42) is a superb effort at any level of the game, very excited to see Vaibhav Suryavanshi's development! 👏 pic.twitter.com/7XUwIW9nvO
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 14, 2025
ये भी पढ़ें:- IND A vs PAK A: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? जानिए LIVE Streaming की पूरी डिटेल्स










