Uttarakhand Premier League 2025: देश भर में अब सभी राज्यों में क्रिकेट लीग खेली आ रही है. इस बीच अब उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 27 सितंबर को शुरू होगा. इस लीग में कुल 7 टीमें नजर आ रही है. जहां पर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी मजबूत स्क्वाड बना ली है. इस बीच कुछ टीमों में आईपीएल के भी स्टार नजर आ रही है. जिसमें देहरादून वॉरियर्स के युवराज चौधरी और टिहरी टाइटंस के आकाश मधवाल का नाम शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास ट्रॉफी जीतने का मौका नजर आ रहा है. 27 सितंबर को पहला मुकाबला देहरादून वॉरियर्स और यूएसएन इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
यहां पर देखें उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 की फ्रेंचाइजियों का स्क्वाड
देहरादून वॉरियर्स
युवराज चौधरी (आइकॉन), संस्कार रावत, देवेन्द्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समरथ सेमवाल, रितिक दुहून, योगेश कांडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रायकवाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह.
Leading from the front, backing every player — watch Shailendra Bhadauria share his vision as the Dehradun Warriors’ owner. 🏏#UPL2025 #UPL #UttarakhandPremierLeague #Uttarakhand #UPLSeason2 #CricketFever #Devbhoomi #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/fA7cU6eo8L
— UPL T20 (@t20_upl) September 17, 2025
हरिद्वार एल्मास
कुणाल चंदेला (आइकॉन), नीरज राठौड़, प्रशांत कुमार भाटी, प्रियांशु खंडूरी, सौरव चौहान, हरजीत सिंह, अभय छेत्री, विशाल डंगवाल, सुमित जुयाल, सिद्धार्थ गुप्ता, गोल्डी मलिक, दक्ष अवाना, मोहम्मद उजैर मलिक, ऋषभ शर्मा, हिमांशु सोनी, आयुष रावत, रमनजोत सिंह, अभिषेक.
नैनीताल टाइगर्स
भूपेन लालवानी (आइकॉन), दीक्षांशु नेगी, शाश्वत डंगवाल, सौरभ रावत, सत्यम बालियान, आरव महाजन, ध्रुव प्रताप सिंह, तुषार कुमार, शिवांश गौतम, अनमोल शाह, राज्यवर्धन, संगम बाजपेयी, शशांक शेखर पंत, राहुल राज नामला, निखिल हर्ष, आकाश कुमार, विशाल कुमार सैनी, पीयूष कुमार.
पिथौरागढ़ तूफान
प्रशांत चोपड़ा (आइकॉन), प्रशांत चौहान, रविंदर नेगी, पीयूष जोशी, संजीत सजवान, अनय बसंत छेत्री, तुषार नौटियाल, विकास भाटी, मनीष गौड़, शहंशाह आलम, मोहम्मद सुहैल, दक्ष अरोड़ा, प्रियांशु पंवार, सागर ओझा, आर्यन गोदियाल, अर्नव भारद्वाज, विकास रावत, आर्यन कपूर.
ऋषिकेश फाल्कन्स
जगदीश सुचिथ (आइकन), सनी कश्यप, अखिल सिंह रावत, जगमोहन नागरकोटी, अंकित मनोरी, निखिल पुंडीर, एलन चेतन, लक्ष्य रायचंदानी, रियांश रावत, पूर्वांश ध्रुव, अभिषेक बर्थवाल, जसकरन सिंह, हार्दिक चौधरी, आशम गुलाटी, शिखर बालियान, मनु कुमार, गोपाल सिंह, राहुल.
टिहरी टाइटंस
आकाश मधवाल (आइकन), विजय शर्मा, आर्यन शर्मा, करणवीर कौशल, आशीष चौधरी, शोबित सरीन, भानु प्रताप सिंह, इशाग्र जगूरी, अंश त्यागी, जन्मेजय जोशी, सुमित पंवार, अनिकेत मलिक, आयुष देसवाल, तेजेंदर सिंह, शिवा सोनी, जगदीश सिंह कोश्यारी, हार्दिक ब्रह्मभट्ट, कृष शर्मा.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे युवराज चौधरी, पिछले सीजन बल्ले से जमकर लूटी थी महफिल
यूएसएन इंडियंस
अवनीश सुधा (आइकॉन), राजन कुमार, प्रतीक पांडे, हिमांशु बिष्ट, मुकेश गुप्ता, विशाल कश्यप, नवीन राणा, यश चौधरी, भव्य दीप सिंह, अशर खान, अभिषेक दफौटी, जतिन शर्मा, वंशज चौहान, बिनय सिंह रावत, सचिन भाटी, राहुल देवनाथ, आदि खान, पर्व वर्मा.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स की किस्मत बदलेंगे संस्कार रावत, पिछले सीजन की थी चौके-छक्कों की बारिश