USA Cricket Team: टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को हराकर अमेरिका ने सभी को चौंका दिया था। यूएसए की टीम ने पिछले टी20 विश्व कप के सुपर 8 में पहुंच कर खुद को बड़े स्तर पर साबित किया था। हालांकि मौजूदा समय में टीम बड़ी मुश्किल में नजर आ रहा है। क्रिकेट बोर्ड में कई समस्या होने के कारण अब आईसीसी इस टीम पर एक्शन लेने के बारे में सोच रही है। हालांकि आईसीसी ने यूएसए की टीम को सस्पेंड करने से पहले 3 महीने का समय दिया है।
अमेरिका की टीम को मिली बड़ी राहत
आईसीसी और यूनाइटेड स्टेट्स ओलंपिक एंड पैरालंपिक कमेटी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड को बेहतर करने का प्रयास किया था। आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड को 1 साल के अंदर सुधार करने को कहा था। वो समय सीमा अब खत्म हो चुकी है। जिसके बाद भी वो सुधार नहीं हुए हैं। ऐसे में आईसीसी बड़ा एक्शन करने के मूड में था, लेकिन उन्होंने अब यूएसए क्रिकेट बोर्ड को सुधार करने के लिए 3 महीने का समय दिया है। अगर बोर्ड ने जल्द ही लीडरशिप ग्रुप में बदलाव नहीं किया तो यूएसए क्रिकेट बर्बाद हो सकता है। मेजर लीग क्रिकेट, नेशनल टीम और लॉस एंजिल्स 208 पर भी आईसीसी के फैसले का असर पड़ सकता है।
🇺🇸 USA Cricket have avoided immediate suspension — for now.
Despite reports suggesting an urgent suspension, the ICC has granted them an additional 3 months to sort out their long-standing governance issues.#USACricket #CricketEverywhere pic.twitter.com/ViWs6l9AZR
---विज्ञापन---— Associate Chronicles (@FaysalS14986923) July 19, 2025
जानें क्या है पूरा मामला
टी20 विश्व कप 2024 के बाद आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड को नोटिस जारी किया और लीडरशिप ग्रुप में बदलाव करने को कहा। बोर्ड के चेयरमैन फिलहाल वेणु पिसिके हैं। हालांकि उन्होंने आईसीसी और यूएसओपीसी के निर्देशों को नहीं माना। अब यूएसए क्रिकेट बोर्ड को अगर सस्पेंड नहीं होना है, तो उन्हें अगले 3 महीने के अंदर लीडरशिप ग्रुप में बदलाव करना होगा। अमेरिका की टीम टी20 विश्व कप 2026 के क्वालीफाई कर चुकी है। अगर उन्हें टी20 विश्व कप खेलना है, तो अगले 3 महीने में स्थिति को बेहतर करना होगा।
ये भी पढ़ें: IND W vs ENG W: बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया के साथ हुआ खेल, 8 विकेट से जीता इंग्लैंड