---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: टूर्नामेंट के पहले दिन इन 3 टीमों को बजा डंका, पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर है देहरादून वॉरियर्स की टीम

UPL 2025 Points Table: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का आज से आगाज हुआ. पहले दिन 3 बड़े मुकाबले खेले गए. जहां पर पहले दिन देहरादून वॉरियर्स, ऋषिकेश फाल्कन्स और हरिद्वार वसंत एल्मास की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं यूएसएन इंडियंस, टिहरी टाइटंस और पिथौरागढ़ हरिकेन्स की टीम की हार के साथ शुरुआत हुई है. इन मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल का खेल मजेदार हो गया है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 28, 2025 00:09
Uttarakhand Premier League 2025 Points Table
Uttarakhand Premier League 2025 Points Table

Uttarakhand Premier League 2025 Points Table: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की आज से शुरुआत हो गई है. टूर्नामेंट के पहले ही दिन 3 बड़े मुकाबले खेले गए हैं. जहां पर कुछ मजेदार मैच फैंस को देखने को मिले. देहरादून वॉरियर्स की टीम ने पिछली बार की चैंपियन यूएसएन इंडियंस को हराया. जबकि ऋषिकेश फाल्कन्स ने टिहरी टाइटंस को हराया है. दिन के आखिरी मैच में हरिद्वार वसंत एल्मास ने पिथौरागढ़ हरिकेन्स को मात दी. जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव हो गया है. 

इस नंबर पर नजर आ रही है देहरादून वॉरियर्स की टीम 

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला देहरादून वॉरियर्स और यूएसएन इंडियंस के बीच खेला गया. जहां पर देहरादून की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए. जवाब में इंडियंस टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी. 16 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भी देहरादून पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर है. वहीं यूएसएन इंडियंस 5वें स्थान पर नजर आ रही है. 

---विज्ञापन---

दिन का दूसरा मुकाबला टिहरी टाइटंस और ऋषिकेश फाल्कन्स के बीच खेला गया. जहां पर टिहरी टाइटंस की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 112 रन ही बना सकी. ऋषिकेश फाल्कन्स की टीम ने 13वें ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया. इस जीत के बाद ऋषिकेश की टीम नंबर 2 पर नजर आ रही है. वहीं टिहरी की टीम छठे स्थान पर है. 

ये भी पढ़ें: UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स ने जीत के साथ किया सीजन-2 का आगाज, छा गए कप्तान युवराज चौधरी

---विज्ञापन---

पहले नंबर पर है हरिद्वार की टीम  

तीसरे मुकाबले में हरिद्वार वसंत एल्मास और पिथौरागढ़ हरिकेन्स की टीमें आमने-सामने थी. जहां पर पहले बल्लेबाजी करके हरिद्वार की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 252 रन बना डाले. जवाब में पिथौरागढ़ की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी और मुकाबला 80 रनों से हार गई. बड़ी जीत दर्ज करने के कारण हरिद्वार वसंत एल्मास की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर नजर आ रही है. वहीं शर्मनाक हार के कारण पिथौरागढ़ की टीम सबसे नीचे 7वें नंबर पर नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के लिए पहले ही मैच में चमके ये 5 सितारे, गेंद-बल्ले से गदर मचाकर टीम को दिलाई जीत

First published on: Sep 28, 2025 12:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.