---विज्ञापन---

क्रिकेट

आसमान छूकर लौटी गेंद! Tim David का यह गगनचुंबी सिक्स नहीं देखा तो क्या देखा, स्टेडियम पार पहुंची बॉल

Tim David Six: टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। कंगारू बल्लेबाज ने एक गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 12, 2025 22:26
Tim David

Tim David Six: ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का मुंह देखना पड़ा। प्रोटियाज टीम से मिले 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम सिर्फ 165 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ही अकेले लड़ाई लड़ते हुए नजर आए। डेविड ने 24 गेंदों में 50 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान कंगारू बल्लेबाज ने 4 चौके और इतने ही गगनचुंबी सिक्स जमाए। डेविड के बल्ले से निकला एक सिक्स स्टेडियम के पार पहुंच गया।

टिम डेविड ने स्टेडियम पार पहुंचाई गेंद

दरअसल, टिम डेविड ने अपनी पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के युवा स्पिन गेंदबाज नकबा पीटर को खासतौर पर निशाने पर लिया। कंगारू बल्लेबाज द्वारा की गई धुनाई के चलते पीटर ने 3 ओवर में ही 35 रन लुटा डाले। पीटर ने अपने एक ओवर के दौरान डेविड के सामने एकदम शॉर्ट पिच गेंद फेंकने की भूल कर डाली।

---विज्ञापन---

शॉर्ट पिच गेंद देखते ही टिम डेविड की आंखें बड़ी हो गई और उन्होंने बॉल पर जोरदार प्रहार किया। डेविड के बल्ले से निकले इस शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद स्टेडियम के पार पहुंच गई। गेंदबाज पीटर भी बेबस होकर सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का मुंह ताकते रह गए। हालांकि, डेविड की तेज तर्रार पारी ऑस्ट्रेलिया के काम नहीं आ सकी।

---विज्ञापन---

कंगारू बैटिंग ऑर्डर रहा फ्लॉप

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। वहीं, कैमरून ग्रीन का भी बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और वह महज 9 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मिचेल मार्श ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वह 22 रन बनाने के बाद कॉर्बिन बॉस की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे। हालांकि, टिम डेविड ने एक छोर से तेज तर्रार अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 24 गेंदों पर 50 रनों की आतिशी पारी खेली। मगर उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। एलेक्स कैरी ने अंतिम ओवरों में 18 गेंदों पर 26 रन जड़े, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। गेंदबाजी में प्रोटियाज टीम की ओर से क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉस ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

ब्रेविस ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले टॉस गंवाने के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम विशाल टोटल स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही। टीम की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। ब्रेविस ने सिर्फ 56 गेंदों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। ब्रेविस ने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए। ब्रेविस की आतिशी पारी के बूते साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 218 रन लगाने में सफल रही।

First published on: Aug 12, 2025 10:26 PM

संबंधित खबरें