---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा जोर का झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ पहले 3 T20I मैचों से बाहर

Tilak Varma Injury: तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी-20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. तिलक की इंजरी को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है. बोर्ड का कहना है कि तिलक की स्थिति पहले से बेहतर हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 8, 2026 21:11
Tilak Varma ruled out for 3 T20I against New Zealand

Tilak Varma Injury: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. तिलक वर्मा इंजरी की वजह से पहले तीन टी-20 मैचों से बाहर हो गए हैं. तिलक को हाल ही में सर्जरी से गुजरना पड़ा है. हालांकि, भारतीय बल्लेबाज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया और वह शुक्रवार को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. बीसीसीआई ने बताया है कि तिलक को पेट में कुछ समस्या थी और इसी कारण उनकी 7 जनवरी को सर्जरी करनी पड़ी थी. मगर तिलक अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी रिकवरी भी शुरू हो गई है.

तिलक वर्मा पहले 3 टी-20 से बाहर

तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले तीन मैच खेलते हुए दिखाई नहीं देगे. बीसीसीआई ने तिलक की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया है कि भारतीय बल्लेबाज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह हैदराबाद वापस लौटेंगे. हालांकि, बोर्ड के अनुसार, तिलक की स्थिति अभी पहले से बेहतर हैं. तिलक बचे हुए दो टी-20 मैचों में भी हिस्सा लेंगे या नहीं इस पर आखिरी फैसला उनके फिटनेस टेस्ट के बाद लिया जाएगा. बीसीसीआई ने बताया है कि तिलक फिजिकल ट्रेनिंग तभी शुरू करेंगे जब वह पूरी तरह से ठीक महसूस करेंगे.

वर्ल्ड कप में खेलने पर भी सस्पेंस

तिलक की इंजरी ने भारतीय टीम की टेंशन बढा़ दी है. भारतीय बल्लेबाज टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए फिट हो पाएगा या नहीं इस पर सवालिया निशान है. तिलक की हालिया फॉर्म कमाल की रही है. एशिया कप 2025 में रंग जमाने के बाद से उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टी-20 सीरीज में तिलक का प्रदर्शन जोरदार रहा था. उन्होंने 4 मैचों में 62 की औसत से खेलते हुए 186 रन ठोके थे और वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.

---विज्ञापन---

First published on: Jan 08, 2026 08:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.