Asia Cup 2025: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के आखिरी मुकाबले में सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बुमराह लगातार तीनों फॉर्मेट में नहीं खेलते हुए नजर आते हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2025 खेलना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह का इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। जसप्रीत लंबे ब्रेक के बाद इस सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
क्या एशिया कप मिस करेंगे जसप्रीत बुमराह?
पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 मिस कर सकते हैं। बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद इस फॉर्मेट में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। बुमराह अपनी फिटनेस के कारण बेहद कम मुकाबले खेलते हुए नजर आते हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह का इस्तेमाल सिर्फ बड़े टूर्नामेंट और अहम सीरीज में ही करना चाहती है। बुमराह के एशिया कप मिस करने पर युवा तेज गेंदबाजों को खेलने का मौका मिलेगा। तेज गेंदबाजों की बात करें तो सिर्फ अर्शदीप सिंह की ही फिलहाल टी20 टीम में जगह पक्की है। उनके अलावा अन्य गेंदबाज टीम में अंदर-बाहर ही कर रहे हैं।
🚨 Jasprit Bumrah likely to skip Asia Cup 2025 to manage workload ahead of the long season.
— AtifOnCricket 🏏 (@cricatif) August 2, 2025
Team India might rest their pace ace with WTC and key home series in mind. 💥 pic.twitter.com/0wRnSU9nas
इस सीरीज से बुमराह मैदान पर कर सकते हैं वापसी
टीम इंडिया अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी सीरीज से बुमराह मैदान पर वापसी करेंगे। जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम का हिस्सा रहेंगे। टी20 विश्व कप 2026 से पहले बुमराह किसी एक टी20 सीरीज खेलेंगे। जिसके बाद वो आईसीसी के इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। फॉर्म की बात करें तो बुमराह मौजूदा समय में शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की मैदान पर हुई वापसी, तो इंग्रोर हो गए वैभव सूर्यवंशी, जानें किस खिलाड़ी को मिली कप्तानी?