---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘ना लेना कोई पंगा, कर देंगे हम दंगा…’ World Cup जीतने के बाद टीम इंडिया ने लगाई दहाड़, खास VIDEO आया सामने

Women Players Revealed Secret Song: टीम इंडिया ने सालों का सूखा खत्म करते हुए वुमेंस वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब BCCI ने एक वीडियो डाला है और इसी बीच टीम इंडिया के एक सीक्रेट सॉन्ग का खुलासा हो गया है, जो सालों से सामने नहीं आया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 4, 2025 12:46
Women Players Revealed Secret Song
टीम इंडिया ने लगाई दहाड़

Team India Secret Theme Song: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराया और वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम के लिए ये जीत ऐतिहासिक रही है. टूर्नामेंट में एक समय वो संघर्ष कर रहे थे और उनका क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल लग रहा था. हालांकि, उन्होंने आखिर ट्रॉफी जीती. अब BCCI ने एक वीडियो जारी की है, जिसमें टीम इंडिया का सीक्रेट थीम सॉन्ग सामने आया है. इसमें उन्होंने गाना गाया और दहाड़ भी लगा दी कि जो कोई उनसे पंगा लेगा, उसकी हालत खराब हो जाएगी.

टीम इंडिया ने किया थीम सॉन्ग का खुलासा

BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला. जब फैंस स्टेडियम में चले गए थे और अंधेरा हो गया था, तब टीम की सभी प्लेयर्स मैदान में आईं. जेमिमा रोड्रिग्स ने थीम सॉन्ग का खुलासा करते हुए कहा, ‘हमने चार साल पहले फैसला किया था कि हम टीम के गाने का तब ही खुलासा करेंगे, जब हम वर्ल्ड कप जीतेंगे. अब ये रात आ चुकी है. इसके बाद प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ ने मिलकर थीम सॉन्ग गाया, जिसकी लाइन कुछ इस प्रकार है, ‘ना लेगा कोई पंगा, हम कर देंगे दंगा, रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा…’

---विज्ञापन---

आप नीचे ये शानदार वीडियो देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें:- World Cup में पाकिस्तान के ‘फिसड्डी’ साबित होने के बाद बौखलाया PCB, टीम के अहम सदस्य को निकाला

टीम इंडिया ने फाइनल में किया कमाल

टीम इंडिया के लिए 2 नवंबर 2025 को हुआ वुमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल शानदार रहा. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 104 रन की साझेदारी देखने को मिली. वर्मा ने 87 रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 45 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम इंडिया 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाने में सफल हुई. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन बनाए और वो बहुत समय तक मैदान पर टिकी रहीं. उन्हें किसी भी बल्लेबाज का सही तरह से साथ नहीं मिल पाया. 45.3 ओवरों में साउथ अफ्रीका ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने 52 रन से जीत दर्ज की. दीप्ति शर्मा ने इसी बीच 5 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें:- अब पाकिस्तान के धागे खोलेंगे वैभव सूर्यवंशी, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

First published on: Nov 04, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.