Team India Secret Theme Song: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराया और वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम के लिए ये जीत ऐतिहासिक रही है. टूर्नामेंट में एक समय वो संघर्ष कर रहे थे और उनका क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल लग रहा था. हालांकि, उन्होंने आखिर ट्रॉफी जीती. अब BCCI ने एक वीडियो जारी की है, जिसमें टीम इंडिया का सीक्रेट थीम सॉन्ग सामने आया है. इसमें उन्होंने गाना गाया और दहाड़ भी लगा दी कि जो कोई उनसे पंगा लेगा, उसकी हालत खराब हो जाएगी.
टीम इंडिया ने किया थीम सॉन्ग का खुलासा
BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला. जब फैंस स्टेडियम में चले गए थे और अंधेरा हो गया था, तब टीम की सभी प्लेयर्स मैदान में आईं. जेमिमा रोड्रिग्स ने थीम सॉन्ग का खुलासा करते हुए कहा, ‘हमने चार साल पहले फैसला किया था कि हम टीम के गाने का तब ही खुलासा करेंगे, जब हम वर्ल्ड कप जीतेंगे. अब ये रात आ चुकी है. इसके बाद प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ ने मिलकर थीम सॉन्ग गाया, जिसकी लाइन कुछ इस प्रकार है, ‘ना लेगा कोई पंगा, हम कर देंगे दंगा, रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा…’
आप नीचे ये शानदार वीडियो देख सकते हैं:
𝐒𝐭𝐫𝐚𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭 💙
No better moment for the #WomenInBlue to unveil their team song. 🥳🎶#TeamIndia | #CWC25 | #Final | #INDvSA | #Champions pic.twitter.com/ah49KVTJTH---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) November 3, 2025
ये भी पढ़ें:- World Cup में पाकिस्तान के ‘फिसड्डी’ साबित होने के बाद बौखलाया PCB, टीम के अहम सदस्य को निकाला
टीम इंडिया ने फाइनल में किया कमाल
टीम इंडिया के लिए 2 नवंबर 2025 को हुआ वुमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल शानदार रहा. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 104 रन की साझेदारी देखने को मिली. वर्मा ने 87 रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 45 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम इंडिया 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाने में सफल हुई. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन बनाए और वो बहुत समय तक मैदान पर टिकी रहीं. उन्हें किसी भी बल्लेबाज का सही तरह से साथ नहीं मिल पाया. 45.3 ओवरों में साउथ अफ्रीका ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने 52 रन से जीत दर्ज की. दीप्ति शर्मा ने इसी बीच 5 विकेट झटके.
Countless memories 🫶
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 3, 2025
An unforgettable night ✨
2nd November 2025 will forever hold the most special place in our hearts 💙#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 | #Champions | @adidas | @apollotyres pic.twitter.com/KT39iDX5Wt
ये भी पढ़ें:- अब पाकिस्तान के धागे खोलेंगे वैभव सूर्यवंशी, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान










