Rohit Sharma and Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में धमाकेदार प्रदर्शन करके मैच जिताया. रोहित ने शतक जड़ा तो वहीं विराट ने पचासा जड़ा. इस धमाकेदार पारी के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर भी चर्चा हो रही है. इस बीच दोनों के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने को लेकर भी बातें चल रही है. जिसके बारे में खुद कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला और सबसे बड़े सवाल का जवाब भी दे दिया.
रोहित-विराट को लेकर बोले शुभमन गिल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब 30 नवंबर को इस फॉर्मेट का अगला मुकाबला खेलेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज होगी. जोकि 30 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया अगली वनडे सीरीज जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाएगी. इस बीच दिसंबर 24 से जनवरी 18 के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 खेली जाएगी.
इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने को लेकर चर्चा चल रही है. जिसके बारे में कप्तान शुभमन गिल से सिडनी वनडे मैच के बाद पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका सीरीज में ज्यादा समय नहीं बचा है. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच थोड़ा अंतराल है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद इस पर चर्चा होगी.’
SHUBMAN GILL ON ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI'S MASTERCLASS AT SCG. 🐐👌 pic.twitter.com/rmSc6shKve
---विज्ञापन---— Jitendra Kumar (@jitenda60203698) October 25, 2025
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को जीत के बाद लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी लगभग 3 हफ्ते के लिए हुआ क्रिकेट से दूर
वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर है दोनों दिग्गजों की नजर
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी20 और टेस्ट से संन्यास से चुके हैं. अब दोनों ही सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में दोनों ही दिग्गज फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी कर रहे हैं. जिसके लिए वो लगातार क्रिकेट खेलना चाहते हैं. जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद दोनों ही आईपीएल 2026 में अपना दबदबा कायम रखना चाहेंगे. भारतीय टीम में इन दोनों दिग्गज की मौजूदगी से युवा जोश के साथ ही साथ अनुभव भी नजर आएगा. वहीं दोनों ही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं.










