IND vs ENG: लॉर्ड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब सीरीज में 1-2 से पीछे है। रविंद्र जडेजा की लाख कोशिश के बावजूद तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की झोली में जीत नहीं आ सकी। अब अगला मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इंग्लैंड का यह वो मैदान है, जो टीम इंडिया को बिल्कुल भी रास नहीं आता है। इस ग्राउंड पर आजतक भारत को एक भी टेस्ट में जीत नसीब नहीं हो सकी है। ओल्ड ट्रैफर्ड का शर्मनाक रिकॉर्ड देखकर भारतीय फैन्स को यह डर सताने लगा है कि कहीं सीरीज चौथे टेस्ट में ही हाथ से फिसल ना जाए।
ओल्ड ट्रैफर्ड में रिकॉर्ड शर्मनाक
टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर अब तक कुल 9 बार सफेद जर्सी पहनकर उतरी है। इन 9 मैचों में से चार में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, एक भी मैच में टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हो सकी है। यानी शुभमन गिल की युवा ब्रिगेड को अगर सीरीज 2-2 से बराबर करनी है, तो टीम को एजबेस्टन वाला खेल ओल्ड ट्रैफर्ड में दिखाना होगा। भारतीय टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी खुद कप्तान गिल को लेनी होगी। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गिल का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था।
India’s record at the Old Trafford:
Matches – 9.
Won – 0.
Lost – 4.
Draw – 5. pic.twitter.com/Awvk5nLniN---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2025
करीबी मैच में मिली थी हार
भारतीय टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर रोमांच से भरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। रविंद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर टीम की हार को टालने का बहुत प्रयास किया था, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे थे। जडेजा 181 गेंदों का सामना करके 61 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं, बुमराह ने 54 तो सिराज ने 30 गेंदें खेली थीं। इससे पहले एजबेस्टन में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से रौंदा था, तो हेडिंग्ले में मेजबान टीम ने बाजी मारी थी।