Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर कई बड़े फैसले लेते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्हें भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का भी साथ मिल रहा है. इन दोनों की जोड़ी मिलकर भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल रही है. गंभीर-अगरकर पर इसी के साथ कुछ स्टार खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने का भी आरोप लग रहा है. इनमें से एक खिलाड़ी तो मौजूदा समय में टीम का हिस्सा है, लेकिन उसके बाद भी उस खिलाड़ी के फैंस मैनेजमेंट पर आरोप लगा रहे हैं.
1.सरफराज खान
मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद बिना एक भी मैच खेले ही वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए. टीम से बाहर होने के बाद सरफराज खान ने इंडिया ए के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उसके बाद भी उन्हें टीम में कमबैक का मौका नहीं मिला. दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तो सरफराज को इंडिया ए की टीम में भी मौका नहीं दिया गया. फैंस सरफराज खान के खराब हो रहे करियर के पीछे का कारण भी गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को ही मानते हैं.
2. ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए धमाकेदार प्रदर्शन के अलावा इंडिया ए के लिए भी कमाल का प्रदर्शन किया है. अपने पिछले 4 मुकाबलों में गायकवाड़ प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को लेकर चर्चा बहुत तेज हो गई है. गायकवाड़ का टी20आई फॉर्मेट में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम में वापसी नहीं हो रही है. फैंस का मानना है कि इसके पीछे भी गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की जोड़ी है.
RUTU’S FORM IS ILLEGAL AT THIS POINT 😮💨🔥
– POTM in Ranji.
– POTM in Ranji.
– POTM for India A.
– POTM for India A.
4 consecutive POTM awards —
Nobody is operating on Ruturaj Gaikwad’s level right now.
💜⚡#RuturajGaikwad #IndianCricket pic.twitter.com/VnJhWECJS5---विज्ञापन---— CriCWeek (@cricweek) November 17, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA: क्या गौतम गंभीर की 5 गलतियों की सजा भुगत रही टीम इंडिया? सामने आया हेड कोच का रिपोर्ट कार्ड
3. संजू सैमसन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन फिलहाल टी20आई फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं, लेकिन फिलहाल वो प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं. शुभमन गिल के टीम में एंट्री होने के कारण सैमसन से पहले सलामी बल्लेबाजी की पोजीशन छीन ली गई. सैमसन को मध्यक्रम में खिलाया गया. जहां पर कुछ मैच में फेल होते ही निकाल दिया गया. सैमसन ने बतौर सलामी बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं वनडे फॉर्मेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सैमसन टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पा रहे हैं. फैंस इसके लिए भी गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को ही जिम्मेदार मानते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में MS Dhoni नहीं करेंगे कीपिंग! चेन्नई के दिग्गज ने मिनी ऑक्शन से पहले कर दिया ऐलान










