---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND-A vs SA-A: टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर का हुआ बंटाधार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ औंधे मुंह गिरे स्टार बल्लेबाज

IND-A vs SA-A: टीम इंडिया-ए को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे अनौपाचिरक वनडे मुकाबले में 73 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. राजकोट में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. अभिषेक शर्मा, कप्तान तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ बल्ले से फ्लॉप रहे, तो रियान पराग भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 19, 2025 17:53
Abhishek Sharma

IND-A vs SA-A: साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले गए तीसरे अनौपचारिक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया-ए को करारी हार का मुंह देखना पड़ा. मेहमान टीम के गेंदबाजों के आगे स्टार बल्लेबाजों से सजा बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

रुतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, तो अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया. रियान पराग ने भी आसानी से घुटने टेक दिए. ईशान किशन और आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके.

---विज्ञापन---

भारतीय बल्लेबाजों का घटिया प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 325 रन लगाए. टीम की ओर से लुहान-ड्री प्रिटोरियस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 98 गेंदों में 123 रनों की लाजवाब पारी खेली, जबकि रिवाल्डो मूनसामी ने भी शतक जमाया. 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया-ए की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही.

ये भी पढ़ें: 17 चौके, 6 सिक्स… Rinku Singh ने उड़ाया बल्ले से गर्दा, तमिलनाडु के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

---विज्ञापन---

अभिषेक शर्मा 8 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा का भी बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और वह महज 11 रन बनाकर चलते बने. रुतुराज गायकवाड़ भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 30 गेंदों का सामना करने के बाद महज 25 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग भी 17 रन बनाकर चलते बने.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ये 3 गलतियां दोहराईं तो दूसरे टेस्ट में पक्की है टीम इंडिया की हार! गुवाहाटी में रहना होगा सावधान

ईशान-आयुष का संघर्ष भी नहीं आया काम

82 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम की पारी को आयुष बदोनी और ईशान किशन ने बखूबी अंदाज में संभाला. ईशान ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 53 बनाए, तो आयुष 66 रन बनाकर चलते बने. इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद टीम के बल्लेबाजों के बीच पवेलियन लौटने की होड़ सी मच गई और पूरी टीम 252 बनाकर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने इसी तरह से तीसरे वनडे मुकाबले को 73 रनों से अपने नाम कर लिया. गेंदबाजी में भारत की ओर से खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

First published on: Nov 19, 2025 05:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.