Suryakumar Yadav Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम कर लिया. फाइनल में बाजी भले ही पल-पल पलटी, लेकिन तिलक की सूझबूझ भरी पारी ने भारतीय टीम की नैया को पार लगा दिया. पाकिस्तान से मिले 147 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. भले ही कप्तान सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में बल्ले से भी फ्लॉप रहे, लेकिन अपनी कप्तानी के दम पर उन्होंने खूब नंबर कमाए. सूर्या के तीन फैसले एशिया कप में भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हो गए.
तीन स्पिनर्स संग जाने का फैसला
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही तीन स्पिनर्स के साथ जाने का फैसला किया. सूर्या ने कंडिशंस को बेहतरीन तरीके से भांपा और उनका यह फैसला भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हुआ. कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की तिकड़ी का जादू एशिया कप 2025 में सिर चढ़कर बोला.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: एशिया कप जीत के बाद टीम इंडिया ने क्यों नहीं ली मोहसिन नकवी से ट्रॉफी? सामने आई 3 बड़ी वजह
17 विकेट लेकर कुलदीप सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वहीं, वरुण-अक्षर ने भी बीच के ओवरों में रनों पर लगाम लगाया. कैप्टन सूर्यकुमार ने इस फॉर्मेट के सबसे धांसू गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठाकर यह दांव खेला, जो एकदम फिट साबित हुआ.
शिवम दुबे का बेहतरीन इस्तेमाल
शिवम दुबे को आमतौर पर बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, एशिया कप 2025 में कप्तान सूर्यकुमार ने बतौर गेंदबाज शिवम का बेहतरीन इस्तेमाल किया. मैच की स्थिति को परखते हुए सूर्या ने शिवम के हाथों में गेंद थमाई. शिवम भी कैप्टन के भरोसे पर एकदम खरे उतरे और उन्होंने ना सिर्फ रनों पर लगाम लगाया, बल्कि अहम समझ पर विकेट भी निकाले. फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भी कप्तान सूर्या का शिवम से पावरप्ले में बॉलिंग कराने का फैसला भी एकदम सही साबित हुआ.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: कौन हैं मोहसिन नकवी? पाकिस्तान सरकार में बड़ा पद, पहले PCB फिर ऐसे बने थे ACC चीफ
जिद पर अड़े रहे कप्तान सूर्या
एशिया कप 2025 में संजू सैमसन को नंबर पांच पर खिलाने के फैसले की खूब आलोचना हुई. कई पूर्व प्लेयर्स ने संजू को नंबर या 4 पर खिलाने की सलाह दी. हालांकि, कप्तान सूर्या ने तिलक वर्मा को पूरी तरह से बैक किया और उनकी बैटिंग पोजीशन से कोई छेड़छाड़ नहीं किया. फाइनल मैच में तिलक को नंबर 4 और संजू को 5वें स्थान पर खिलाने का फैसला ही भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हो गया. तिलक-संजू की अर्धशतकीय पार्टनरशिप ने ही खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का उस समय कमबैक कराया जब 3 विकेट सिर्फ 20 रन के स्कोर पर गिर चुके थे.