Suresh Raina Summoned By ED: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना एक जटिल केस में फंस चुके हैं। उन्हें बेटिंग ऐप के प्रमोशन के चलते ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि बैन किए गए बेटिंग वेबसाइट और ऐप के प्रमोशन के चलते कई सारे सेलेब्रिटी को ED ने नोटिस भेजा था और उसमें सुरेश रैना का नाम भी शामिल है। रैना के लिए चीजें मुश्किल होने वाली हैं।
सुरेश रैना को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
भारतीय सरकार ने 1xBet, Parimatch समेत अलग-अलग तरह के बेटिंग प्लेटफॉर्म को बैन किया गया है। इसके बावजूद यह सभी वेबसाइट अलग-अलग नाम से काम कर रही हैं और उनके एडवर्टाइजमेंट कैम्पेन देखने को मिल रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन प्लेटफॉर्म को बैन होने के बावजूद सेलेब्रिटी प्रमोशन के चलते काफी लोकप्रियता मिलती है। इसी केस में सुरेश रैना का नाम सामने आया है। उन्होंने भी इनका प्रमोशन किया था। इसी वजह से अब ED द्वारा उन्हें कल यानी 13 अगस्त 2025 को पूछताछ के लिए बुलाया जाने वाला है। रैना को ED ऑफिस में जाना होगा और यहां उनसे 1xBet से जुड़े केस को लेकर सवाल किए जाएंगे।
सुरेश रैना समेत दो और क्रिकेटर्स का नाम सामने आया था
पिछले महीने खबर सामने आई थी कि ED ने सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स को बेटिंग ऐप्स के प्रमोशन के लिए नोटिस भेजने का फैसला किया था। अमूमन सोशल मीडिया पर यह खिलाड़ी अलग-अलग ऐप्स का प्रमोशन करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने संभावित तौर पर भारत में बैन किए गए किसी बेटिंग प्लेटफॉर्म का एडवर्टाइजमेंट किया होगा। इसी वजह से उनका नाम सामने आया।
WCL में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से किया था इंकार
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लैजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में मैच हुआ था। इस मैच में सुरेश रैना और इंडिया लैजेंड्स के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। इसके अलावा सेमीफाइनल में भी दोनों टीमों के बीच मैच तय हुआ था लेकिन इंडिया इससे भी पीछे हट गया और पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई। रैना ने फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह भी बताया था कि टीम इंडिया के दिग्गजों ने अपने देश को सबसे पहले चुना और अगर वो खेलते भी, तो पाकिस्तान को हरा देते।
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद सिराज ने अब ऐसा क्या कर दिया..? ‘सजदे में झुक’ गए ICC अंपायर!