---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 से पहले रोहित शर्मा को बाहर करेगी मुंबई इंडियंस? सुरेश रैना ने MI को दिखाया रास्ता

Rohit Sharma Retention: 15 नवंबर को सभी IPL टीमें रिटेंशन लिस्ट जारी करेगी. इससे पता लग जाएगा कि किन प्लेयर्स को रिटेन किया जाएगा और किन का रिश्ता अपनी टीम से खत्म हो जाएगा. रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़ने और KKR से जुड़ने की अफवाहें सामने आ रही थी. अब सुरेश रैना ने इसी विषय पर बात करते हुए बताया कि मुंबई को हर हाल में रोहित शर्मा को रिटेन करना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 12, 2025 10:55
Rohit Sharma MI Retention
रोहित शर्मा को बाहर करेगी मुंबई इंडियंस?

Suresh Raina on Rohit Sharma MI Retention: IPL 2026 के ऑक्शन का आयोजन दिसंबर के मध्य में होने वाला है. 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है. इसी से पता चलेगा कि कौन से खिलाड़ी अपनी टीम में बने रहेंगे और कौन ऑक्शन का हिस्सा बनेगा. अब सोशल मीडिया पर ये चर्चा चल रही है कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस द्वारा ऑक्शन से पहले रिलीज किया जा सकता है. इन अफवाहों के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने बताया कि रोहित शर्मा को बाहर करना सही फैसला होगा, या नहीं.

सुरेश रैना ने MI को दिखाया रास्ता

सुरेश रैना ने हाल ही में IPL रिटेंशन के बारे में बात की. मुंबई इंडियंस का जिक्र करते हुए उन्होंने साफ किया कि रोहित को उनके साथ बने रहना चाहिए. उन्होंने कारण बताते हुए कहा, ‘मुंबई इंडियंस को हर हालत में रोहित शर्मा को रिटेन करना चाहिए. उन्होंने MI को कई बार ट्रॉफी जिताई है. दीपक चाहर हाल ही में आए हैं और चीजें इस बात पर निर्भर करती है कि उनके पास क्या विकल्प है. इस हिसाब से फैसला होगा कि वो उन्हें रिलीज करेंगे या रिटेन. मुझे लगता है कि उन्हें भी रिटेन करना चाहिए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट को भी अपने साथ रखना चाहिए. वो शानदार खिलाड़ी हैं. वो लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं और उन्हें इसका फायदा मिलता है.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- रवींद्र जडेजा अभी नहीं छोड़ेंगे CSK का साथ? IPL के सबसे बड़े ट्रेड पर छाए संकट के बादल, RR की बढ़ गई टेंशन!

---विज्ञापन---

क्या सच में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ेंगे रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़ने और KKR में जुड़ने की अफवाहें लगातार सामने आ रही थी. हालांकि, मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सभी को चुप करा दिया था. उन्होंने इशारों-इशारों में स्पष्ट कर दिया था कि रोहित का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. उन्होंने इसी बीच हिटमैन की मुंबई इंडियंस के लोगो के साथ फोटो डाली थी. यहां से साफ हो गया था कि MI का रोहित के साथ सालों पुराना रिश्ता तोड़ने का कोई मन नहीं है. अगले साल भी शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:- BCCI ने बढ़ाई रोहित-विराट की टेंशन! नहीं किया ये काम तो टीम इंडिया से कटेगा पत्ता? हो गया खुलासा

First published on: Nov 12, 2025 10:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.