---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup 2023: स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत में किसी भी कंगारू बल्लेबाज का नहीं हुआ ऐसा हाल

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम भारतीय सरजमीं पर अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

Author Edited By : Priyam Sinha Updated: Oct 16, 2023 22:48
Steve Smith Registers Unwanted Record With Four Ducks in Year in India
Steve Smith Registers Unwanted Record With Four Ducks in Year in India

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मुकाबेल में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने पहले दो मैच हारने के बाद अब अपना खाता खोला है। इस मैच में भी कंगारू टीम ने 210 का लक्ष्य चेज करते हुए अपने पांच विकेट खो दिए थे। इससे पहले दोनों मैचों में कंगारू टीम 200 का स्कोर भी नहीं पार कर पाई थी। इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए।

स्टीव स्मिथ के नाम इस डक के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। खास बात यह है कि इससे पहले किसी भी कंगारू बल्लेबाज के नाम यह रिकॉर्ड नहीं दर्ज हुआ था। मौजूदा वर्ल्ड कप में भी स्टीव स्मिथ के बल्ले का कमाल नहीं देखने को मिला है। स्मिथ ने दो पारियों में 19 और 46 रन बनाए थे। तीसरे मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके। साथ ही इस साल भारतीय सरजमीं पर उनका यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी कोच के खिलाफ होगा एक्शन! ICC चेयरमैन ने कही ऑर्थर के बयान को रिव्यू करने की बात

स्टीव स्मिथ के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ का भारतीय सरजमीं पर यह साल का चौथा डक है। इससे पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत में एक साल में चार बार डक पर नहीं आउट हुआ। जबकि स्मिथ का साल 2023 में भारत का यह चौथा डक रहा। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप से पूर्व हुई वनडे सीरीज में भी स्मिथ का बल्ला नहीं चला था। अगर उनके आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के बाहर स्मिथ ने 77 वनडे पारियों में 2506 रन बनाए हैं। उनका औसत 35 का है जिसमें तीन शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही वर्ल्ड कप में यह उनका पहला डक था।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया 8वें स्थान पर

अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पहले दो मैचों में हार के बाद तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के बाद कंगारू टीम का खाता खुला। इस जीत के बाद उनके नाम दो अंक दर्ज हुए। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वें स्थान पर पहुंच गई। जबकि टीम इंडिया टॉप पर है।

First published on: Oct 16, 2023 10:48 PM

संबंधित खबरें