SA vs AUS 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 218 रन लगाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 165 रन बनाकर ढेर हो गई। डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और उन्होंने 56 गेंदों में 125 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉस ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
बेकार गई टिम डेविड की तूफानी पारी
219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। वहीं, कैमरून ग्रीन का भी बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और वह महज 9 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मिचेल मार्श ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वह 22 रन बनाने के बाद कॉर्बिन बॉस की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे।
A top century by Dewald Brevis enabled South Africa's win in the second T20I to square the three-match series 1-1 💥#AUSvSA 📝: https://t.co/68DKASGnG8 pic.twitter.com/DZcEiWZXEZ
— ICC (@ICC) August 12, 2025
हालांकि, टिम डेविड ने एक छोर से तेज तर्रार अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 24 गेंदों पर 50 रनों की आतिशी पारी खेली। मगर उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। एलेक्स कैरी ने अंतिम ओवरों में 18 गेंदों पर 26 रन जड़े, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। गेंदबाजी में प्रोटियाज टीम की ओर से क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉस ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
ब्रेविस ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले टॉस गंवाने के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम विशाल टोटल स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही। टीम की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। ब्रेविस ने सिर्फ 56 गेंदों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। ब्रेविस ने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए। ब्रेविस की आतिशी पारी के बूते साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 218 रन लगाने में सफल रही।