---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: सौरव गांगुली की चाहत, तीनों फॉर्मेट में यह खिलाड़ी संभाले टीम इंडिया की कमान

Sourav Ganguly Shubman Gill Captaincy: सौरव गांगुली ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जो हर फॉर्मेट में टीम इंडिया का बेस्ट कप्तान साबित हो सकता है. दादा ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. गिल इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 6, 2025 17:24
Sourav Ganguly on Shubman Gill captaincy

Sourav Ganguly on Shubman Gill Captaincy: भारतीय टीम की वनडे और टेस्ट कप्तानी अभी शुभमन गिल के पास है, तो टी-20 फॉर्मेट के लिए कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. हालांकि, पिछले कुछ समय में गिल की कैप्टेंसी पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गिल के सपोर्ट में उतरे हैं. दादा का कहना है कि शुभमन तो तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी करने लायक खिलाड़ी हैं. गिल अभी इंजरी से उबर रहे हैं और इसी कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

गिल के सपोर्ट में उतरे गांगुली

सौरव गांगुली ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा, “मैं एक दिन ईडन गार्डन्स में बैठा हुआ था और तभी कोई मेरे पास आया और मेरे से बोला कि क्या शुभमन गिल को टी-20 में कप्तानी करनी चाहिए? मैंने कहा कि उन्हें हर फॉर्मेट में कप्तानी करनी चाहिए. मैंने उनसे पूछा कि तीन महीने पहले यही गिल इंग्लैंड में थे और उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी और कप्तानी की थी. उन्हें इंग्लिश सरजमीं पर लडा़ई करने के लिए एक यंग टीम मिली थी, जिसमें कोहली-रोहित नहीं थे. और अब तीन महीने के समय में ही आप उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं? लोगों का माइंडसेट ऐसा है.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: वाइजैग में तूफानी शतक से क्विंटन डिकॉक ने मचाया कोहराम, डिविलियर्स-गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड चकनाचूर

दादा ने आगे कहा, “ऐसा उन सभी के साथ होता है, जो हर वक्त फैसले लेते रहते हैं. आपको धैर्य रखना चाहिए और किसी को बेहतर होने के लिए समय देना चाहिए. गिल का पहला क्वार्टर इंग्लैंड में गोल्ड जैसा रहा. हालांकि, एक क्वार्टर के बाद वही सिस्टम उनमें खामी खोज रहा है.” गांगुली ने कहा कि अगर तीन महीने के साइकल में किसी कप्तान को जज किया जाएगा, तो कोई भी कैप्टन इस जॉब में ग्रो नहीं कर पाएगा.”

---विज्ञापन---

टी-20 सीरीज में लौटेंगे गिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में गिल बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. दरअसल, गिल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शुभमन पहले टी-20 मैच से ही प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आएंगे. गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बैटिंग के दौरान गिल को गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. गिल इंजरी के चलते वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

First published on: Dec 06, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.