---विज्ञापन---

क्रिकेट

हो गया कन्फर्म! Asia Cup 2025 में यह बल्लेबाज होगा अभिषेक शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ओपनर्स को लेकर बना हुआ सस्पेंस अब खत्म हो चुका है। अभिषेक शर्मा के साथ यह बल्लेबाज पारी का आगाज करता हुआ नजर आएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Sep 4, 2025 16:29
Abhishek Sharma

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर पर टूर्नामेंट का आगाज होना है। भारतीय टीम आज यूएई के लिए फ्लाइट पकड़ेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

हालांकि, टीम मैनेजमेंट के सामने सिलेक्शन को लेकर कई बड़े सवाल होंगे। सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग जोड़ी को लेकर होगा। संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में लगातार धांसू प्रदर्शन करते हुए सलामी बल्लेबाज के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। इस बीच, भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

---विज्ञापन---

कौन करेगा पारी का आगाज?

भारतीय टीम मैनेजमेंट के अहम सदस्य ने न्यूज 24 को यह जानकारी दी है कि एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। यानी संजू सैमसन को टीम मैनेजमेंट कहीं मिडिल ऑर्डर में फिक्स करने का प्रयास करेगा। गिल की लंबे समय बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

गिल ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। गिल ने भारत की ओर से अब तक कुल 21 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 139 के स्ट्राइक रेट से 578 रन निकले हैं। हालांकि, बतौर ओपनर खेलने के बावजूद गिल का स्ट्राइक रेट हमेशा सवालों के घेरे में रहा है।

कहां खेलेंगे संजू सैमसन?

अब अगर अभिषेक के साथ पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी गिल को सौंपी जाएगी, तो सवाल यह है कि संजू सैमसन किस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे। संजू को टीम मैनेजमेंट नंबर तीन पर आजमा सकती है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने केरल प्रीमियर लीग 2025 में बल्ले से खूब धमाल मचाया। 6 मैचों में सैमसन ने 73 की औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 368 रन ठोके। संजू ने एक शतक भी जमाया और उन्होंने 30 गगनचुंबी सिक्स जमाए। संजू की धांसू फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रख पाना टीम मैनेजमेंट के लिए कतई आसान नहीं होगा।

First published on: Sep 04, 2025 04:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.