---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: टी-20 सीरीज से पहले Shubman Gill की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर वापसी

Shubman Gill Fitness: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. गिल गर्दन की इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल रहे हैं. पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान गिल की गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ था और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 3, 2025 13:54
Shubman Gill

Shubhman Gill Fitness: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होना है. गिल काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं और उन्होंने अपना रिहैब भी शुरू कर दिया है.

गिल ने कई बैटिंग सेशन में हिस्सा लिया है और आने वाले दिनों में धीरे-धीरे उनके वर्कलोड में इजाफा किया जाएगा. हालांकि, गिल को लेकर मेडिकल टीम किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती है. शुभमन को पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इंजरी के चलते गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं.

---विज्ञापन---

गिल की फिटनेस पर आया अपडेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में शुभमन गिल के खेलने की पूरी उम्मीद है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, गिल का टी-20 टीम में सिलेक्शन लगभग पक्का माना जा रहा है. हालांकि, शुभमन को अभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से मैदान पर उतरने के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है.

https://twitter.com/GillTheWill77/status/1996120324606489023?s=20

माना जा रहा है कि अगले 48 घंटों में गिल फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे, जिससे पूरी तस्वीर क्लियर हो जाएगी. खबर के मुताबिक, इस बात की पूरी उम्मीद है कि गिल को ग्राउंड पर उतरने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: मैदान पर ताव दिखाना पड़ा भारतीय गेंदबाज को भारी, ICC ने लिया बड़ा एक्शन!

गर्दन की इंजरी से जूझ रहे गिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल को बैटिंग करते समय अचानक गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी. गिल अपनी गर्दन को एक तरफ से दूसरी ओर भी नहीं मोड़ पा रहे थे. इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा था. शुभमन दूसरे पारी और दूसरे टेस्ट में भी खेलने नहीं उतरे थे.

वनडे सीरीज में भी गिल टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनके स्थान पर केएल राहुल कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. टी-20 फॉर्मेट में शुभमन उपकप्तान हैं. गिल की हालिया फॉर्म कमाल की चल रही है. यही वजह है कि भारतीय टीम चाहेगी कि शुभमन पांच मैचों की टी-20 सीरीज में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएं.

First published on: Dec 03, 2025 01:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.