ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे भारतीय टेस्ट कप्तान ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। एजबेस्टन टेस्ट में कुल मिलाकर 430 रन बनाने वाले गिल को 15 पायदान का फायदा हुआ है। शुभमन की एंट्री अब दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाजों में हो गई है। हालांकि, एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 65 रन बनाने के बावजूद ऋषभ पंत को नुकसान झेलना पड़ा है। पंत एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। हालांकि, यशस्वी जायसवाल अपनी पोजीशन पर बरकरार हैं। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 336 रनों से धूल चटाई।
Ranking of Shubman Gill before England Test series – 25.
---विज्ञापन---Ranking of Shubman Gill after 2 Tests vs England – 6.
THIS IS CAPTAIN SHUBMAN GILL ERA. 👑 pic.twitter.com/vZWCSe5QIL
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में शुभमन गिल की बल्ले-बल्ले हुई है। गिल ने 15 पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है। गिल अब टेस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल के कुल रेटिंग पॉइंट 807 हो गए हैं। हालांकि, ऋषभ पंत को नुकसान झेलना पड़ा है। पंत एक पायदान नीचे खिसक गए हैं और वह अब आठवें नंबर पर आ गए हैं। पंत ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी इनिंग में 65 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे यशस्वी जायसवाल नंबर चार पर बरकरार हैं।
ब्रूक बने नंबर वन बल्लेबाज
हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रूक ने जो रूट की बादशाहत को खत्म कर डाला है। ब्रूक के अब कुल 886 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। वहीं, रूट दूसरे नंबर पर आ गए हैं और उनके अब 868 रेटिंग पॉइंट हैं। ब्रूक ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 99 रनों की दमदार पारी खेली थी। वहीं, दूसरे टेस्ट में भी ब्रूक का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 158 रनों की यादगार इनिंग खेली थी। ब्रूक को लगातार धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं, भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रनों के लिए जूझते नजर आए रूट को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में रूट पहली इनिंग में 22 और दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने थे।