Shreyas Iyer Angry: श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट लगी थी. अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं और कुछ महीनों बाद ही उनकी वापसी संभव होगी. अय्यर इस समय दूसरे कारण से चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक सिक्योरिटी स्टाफ के सदस्य पर उनका गुस्सा फूटा. बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनने पहुंचे श्रेयस अय्यर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश उस फैन पर भारी पड़ी.
श्रेयस अय्यर का फूटा गुस्सा
श्रेयस अय्यर हाल ही में पंजाब किंग्स के साथी शशांक सिंह की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बने थे. उनके साथ टीम की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी थीं. अय्यर जब होटल में आए, तो फैंस ने उन्हें घेर लिया था. इसी बीच सिक्योरिटी स्टाफ के सदस्य ने भीड़ को कम करने के बजाय अय्यर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की.
अय्यर चोटिल हैं और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने के बजाय उस सिक्योरिटी स्टाफ के सदस्य ने फोटो क्लिक की. अय्यर को गुस्सा आना जायज था और उन्होंने सिक्योरिटी से कहा, ‘भाई तुम्हारा काम है हटाना.’ इसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि अय्यर ने सही किया, क्योंकि सुरक्षा सबसे जरुरी है.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारतीय मूल के खिलाड़ी ने लूटी महफिल, भारत के खिलाफ ही जड़ा करियर का पहला शतक
अय्यर की कब होगी मैदान में वापसी?
अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच पकड़ते हुए चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और पता चला कि उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती किया गया. अय्यर कुछ दिनों बाद भारत वापस आ गए और रिपोर्ट्स सामने आई है कि उनकी स्प्लीन (तिल्ली) में चोट है.
उनकी जांच हुई और उन्हें दो महीनों तक आराम करने की सलाह दी गई है. दोबारा उनका टेस्ट होगा और फिर पता चलेगा कि अय्यर रिकवरी के लिए तैयार हैं, या नहीं. अगर उनकी स्प्लीन इंजरी गंभीर है, तो वो IPL के शुरुआती मैच भी मिस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 2 दिन में ही टेस्ट खत्म… जीत के बावजूद क्रिकेट बोर्ड को हुआ 17.35 करोड़ का तगड़ा नुकसान, जानें असली कारण










