---विज्ञापन---

क्रिकेट

शाई होप ने तूफानी शतक के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज किया नाम, गेल-लारा जैसे दिग्गजों के साथ टॉप 3 में बनाई जगह

क्रिस गेल और ब्रायन लारा को वेस्टइंडीज के वनडे इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। अब शाई होप ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद इन दिग्गजों के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Aug 13, 2025 06:20
Shai Hope, Chris Gayle, Brian Lara
शाई होप का दिग्गजों के साथ नाम शुमार

Shai Hope in Top 3: शाई होप इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। वो लगातार अपने प्रदर्शन द्वारा यह चीज साबित कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में वेस्टइंडीज की सीरीज खत्म हुई और कप्तान शाई होप का प्रदर्शन शानदार रहा। तीसरे वनडे में उन्होंने तूफानी शतक लगाया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया। वो क्रिस गेल और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों के साथ टॉप 3 में जगह बना चुके हैं।

शाई होप ने दिग्गजों की लिस्ट में नाम किया शुमार

शाई होप अभी अपने करियर की सबसे जबरदस्त फॉर्म में हैं। होप ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में 94 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए। उन्होंने इसी बीच 10 चौके लगाए और 5 छक्के जड़े। होप के वनडे करियर का यह 18वां शतक रहा। वो डेसमंड हाइनेस को पीछे छोड़कर वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके ऊपर क्रिस गेल और ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने क्रमशः 25 और 19 शतक लगाए हैं। नीचे आंकड़े दिए गए हैं:

---विज्ञापन---
खिलाड़ी का नाममैचरनऔसत शतक
क्रिस गेल30110,48037.825
ब्रायन लारा29910,40540.519
शाई होप1425,87950.218
डेसमंड हाइनेस2388,64841.417

शाई होप ने हालिया वनडे सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। वेस्टइंडीज ने 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम की। उनकी इस जीत में कप्तान शाई होप का बड़ा किरदार रहा। वो श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। होप ने 3 पारियों में कुल 207 रन बनाए और उनका औसत 103 का रहा। शाई ने श्रृंखला में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। होप ने सीरीज में कुल 16 चौके और 6 छक्के लगाए।

शाई होप छोड़ सकते हैं क्रिस गेल और ब्रायन लारा को पीछे

शाई होप जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल होगा। शाई को वनडे में शतक के मामले में ब्रायन की बराबरी करना है, तो सिर्फ एक शतक लगाना है, वहीं क्रिस गेल की बराबरी करने के लिए उन्हें 7 शतक जड़ने होंगे। शाई अभी मात्र 31 साल के हैं और उनके क्रिकेट करियर में अभी आराम से 6-7 साल बचे हैं। अगर वो इसी तरह से तगड़ा प्रदर्शन करते हैं, तो आने वाले समय में वो वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- WI vs PAK: पाकिस्तान ने ‘कटाई नाक’, 202 रनों से मिली शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज का 34 साल का सूखा खत्म

First published on: Aug 13, 2025 06:20 AM

संबंधित खबरें