---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 World Cup 2026 से पहले अटकी पाकिस्तान की सांसें! स्टार गेंदबाज हो सकता है पूरे टूर्नामेंट से बाहर

Shaheen Afridi T20 WC 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान टीम की सांसें अटक सी गई हैं. टीम का स्टार फास्ट बॉलर बिग बैश लीग में बुरी तरह से चोटिल होने के बाद स्वदेश वापस लौट आया है. शाहीन अफरीदी को अभी पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 31, 2025 17:22
Shaheen Afridi doubtful for T20 WC 2026

Shaheen Afridi T20 WC 2026: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का विश्व कप में खेल पाना मुश्किल हो चला है. अफरीदी बिग बैश लीग में फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ना पड़ा. अफरीदी को पीसीबी ने इलाज और रिहैब के लिए तुरंत पाकिस्तान बुला लिया है. अफरीदी का वही घुटना फिर से चोटिल हुआ, जिसकी कुछ साल पहले सर्जरी हुई थी.

अफरीदी की इंजरी ने बढ़ाई टेंशन

शाहीन अफरीदी की इंजरी ने पाकिस्तान खेमे की टेशन बढ़ा दी है. पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए पीसीबी के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अफरीदी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करने के बाद पाकिस्तान बुला लिया गया है. अफरीदी लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपना इलाज करवाएंगे. अधिकारी ने बताया है कि शुरुआती जांच के बाद अफरीदी को इस समय पूरी तरह से रेस्ट की जरूरत है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टेंशन में सिलेक्टर्स! एक दिन में 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ रोमांचक बनाई सिलेक्शन की रेस

टूर्नामेंट को बीच में छोड़ने पर अफरीदी ने अफसोस भी जताया है. उन्होंने कहा कि वह दुखी हैं कि वो टीम के साथ पूरा सीजन नहीं खेल सके. हालांकि, अफरीदी कब तक रिकवर हो पाएंगे इसका पता मेडिकल टीम द्वारा किए जाने वाले अन्य टेस्ट के बाद लगेगा. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है. अब अगर अफरीदी विश्व कप तक रिकवर नहीं हो पाते हैं, तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

---विज्ञापन---

खराब रहा अफरीदी का प्रदर्शन

बिग बैश लीग में शाहीन अफरीदी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलते हुए चार मैचों में अफरीदी सिर्फ 2 ही विकेट निकाल सके. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज ने टूर्नामेंट में दिल खोलकर रन भी लुटाए और उनका इकोनॉमी 11.19 का रहा. अफरीदी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी नहीं रखा गया है.

First published on: Dec 31, 2025 05:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.