IND vs SA Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा. 246 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते हुए दिखाई दिए.
प्रोटियाज टीम की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों की लाजवाब पारी खेली. वहीं, मार्को यानसन ने भी सिर्फ 91 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन जड़े. साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी 4 विकेट 243 रन जोड़कर गंवाए. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 9 रन लगा दिए हैं.
मुथुसामी-यानसन के आगे बेबस दिखे भारतीय गेंदबाज
साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के अपने स्कोर 246/6 से आगे खेलना शुरू किया. मुथुसामी और वेरिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले सेशन में मेहमान टीम को कोई भी झटका नहीं लगने दिया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 88 रनों की पार्टनरशिप जमाई. वेरिन ने 45 रन बनाए. हालांकि, मुथुसामी एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, टी-20 विश्व कप के खिताब पर जमाया कब्जा, फाइनल में नेपाल को चटाई धूल
मुथुसामी ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान मुथुसामी ने 10 चौके और 2 सिक्स जमाए. मार्को यानसन भले ही अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 91 गेंदों में 93 रनों की धांसू पारी खेली. यानसन ने चौके से ज्यादा सिक्स जमाए. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए, तो जडेजा और बुमराह की झोली में भी दो-दो विकेट आए.
विकेट के लिए तरसे भारतीय बॉलर्स
टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बॉलर्स एक-एक विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए. इंडियन बॉलर्स को सातवें विकेट के लिए ही लंबा इंतजार करना पड़ा. पहले सेशन में भारत के हाथ कोई विकेट नहीं लगा. दूसरे सेशन में भी टीम के गेंदबाज सिर्फ विकेटकीपर बैटर वेरिन को ही आउट कर सके. आठवें विकेट के लिए मुथुसामी और यानसन ने 97 रन जोड़े. आखिरी सेशन में जाकर भारतीय बॉलर्स ने 3 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 489 रनों पर समेटा. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दिन के अंत में संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए. यशस्वी 7 और राहुल 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.










