---विज्ञापन---

क्रिकेट

संजू सैमसन अब दिग्गज युवराज सिंह की करना चाहते हैं बराबरी, बताया क्या है उनका सपना?  

Sanju Samson अब रविचंद्रन अश्विन को दिए इंटरव्यू के कारण चर्चा का केंद्र बन गए हैं। जहां पर उन्होंने बताया है कि वो एक मामले में दिग्गज युवराज सिंह की बराबरी करना चाहते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 10, 2025 15:07
Sanju Samson
Sanju Samson

Sanju Samson: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टी20I फॉर्मेट में जगह पक्की हो गई है। फिलहाल सैमसन वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने का प्रयास कर रहे हैं। सैमसन ने अब अपने खेलने का अंदाज बदल दिया है। वो अब पहली ही गेंद से आक्रमण करते हुए नजर आते हैं। सैमसन अब रविचंद्रन अश्विन को दिए इंटरव्यू के कारण चर्चा का केंद्र बन गए हैं। जहां पर उन्होंने बताया है कि वो एक मामले में दिग्गज युवराज सिंह की बराबरी करना चाहते हैं। 

संजू सैमसन ने बताया क्या है उनका सपना? 

आईपीएल में ट्रेड की खबरों के कारण पिछले कई दिनों से संजू सैमसन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच ही संजू सैमसन ने रविचंद्रन अश्विन को इंटरव्यू दिया है। जहां पर उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की है। रविचंद्रन अश्विन ने इसी इंटरव्यू में जब सैमसन से पूछा कि उनका क्रिकेट में अब क्या ड्रीम है, जिसे वो पूरा करना चाहते हैं। इसके जवाब में सैमसन ने कहा कि वो 1 ओवर में 6 छक्के मारने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ये कारनामा पूरा किया है। घरेलू क्रिकेट में रवि शास्त्री और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी ये कारनामा किया है। 

---विज्ञापन---

वैभव सूर्यवंशी ने प्रभावित हैं सैमसन 

युवा खिलाड़ियों में संजू सैमसन 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। अश्विन से इस बारे में बातचीत में संजू ने कहा, ‘हाँ, मैंने उसे एक छक्का लगाते देखा। मैं सोच रहा था कि छोटे कद का लड़का किस्मत का धनी है, लेकिन वह ऐसे ही खेलता रहा। उसकी शॉट्स की क्वालिटी ने भी मुझे सचमुच चौंका दिया।’ सैमसन के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है। अश्विन ने बताया जिस अंदाज में सूर्यवंशी ने उन्हें खेला, उसे देखकर उनके होश उड़ गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘भारतीय क्रिकेट को और सिराज चाहिए…’ दिग्गज कपिल देव ने स्टार गेंदबाज को बताया असली हीरो

First published on: Aug 10, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें