---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 से पहले सैमसन के फैंस को मिल सकती है बड़ी खबर, जानिए क्यों संजू ले सकते हैं राजस्थान रॉयल्स से विदाई?

IPL 2026: रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्यों सैमसन टीम को साथ छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे 3 बड़े कारण हो सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 25, 2025 20:53
Sanju Samson
Sanju Samson

IPL 2026: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद से ही लगातार खबरें आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स टीम के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं। सैमसन को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। जिसके मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्यों सैमसन टीम को साथ छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे 3 बड़े कारण हो सकते हैं।

सैमसन की छिन गई जगह 

आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे थे, लेकिन वैभव सूर्यवंशी के टीम में आने से वो जगह छिन गई है। ऐसे में एक बार फिर से अब संजू को नंबर 3 पर खेलना पड़ेगा। टीम इंडिया में संजू सलामी बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में वो आईपीएल में भी अब इसी नंबर पर खेलना चाहेंगे। जिसके कारण ही अब संजू राजस्थान रॉयल्स से आगे बढ़ने का फैसला कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

रियान पराग की कप्तानी से खुश नहीं 

सीजन 18 में संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं थे। जिसके कारण ही वो कई मुकाबले नहीं खेले। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने रियान पराग को कप्तानी सौंप दी। खबरों के मुताबिक जिसके बाद से ही टीम में कप्तानी को लेकर विवाद चल गया। संजू सैमसन के अलावा रियान पराग और यशस्वी जायसवाल भी कप्तानी के रेस में आ गए हैं। ऐसे में संजू इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है।

चेन्नई और कोलकाता से मिल रहा है ऑफर 

संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स की टीम में ही शामिल हैं। ऐसे में अब वो अपने करियर में बड़ा बदलाव करना चाहेंगे। सूत्रों के मुताबिक वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संपर्क में है। संजू अब बड़ी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना चाहते हैं। सीएसके की टीम उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का रिप्लेसमेंट समझ रही है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन को कप्तानी ऑफर कर रही है। ऐसे में अब फैसला संजू के हाथों में है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी पर फिर उठे सवाल, चौथे टेस्ट में कर दिया बड़ा ब्लंडर?

First published on: Jul 25, 2025 08:53 PM

संबंधित खबरें