Ruturaj Gaikwad Prithvi Shaw: मुंबई का साथ छोड़ने के बाद पृथ्वी शॉ रणजी ट्ऱॉफी 2025 में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. शॉ का प्रदर्शन चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल का रहा. शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया और अपनी आतिशी बैटिंग से खूब महफिल लूटी.
महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे रुतुराज का भी बल्ला खूब चला और उन्होंने दोनों ही पारियों में दमदार खेल दिखाया. यही वजह रही कि टीम की जीत के बाद रुतुराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि, रुतुराज ने पृथ्वी शॉ की खातिर कुछ ऐसा काम किया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.
रुतुराज ने दिखाया बड़ा दिल
दरअसल, रुतुराज को जब मैन ऑफ द मैच चुना गया, तो उन्होंने अकेले इस अवॉर्ड को लेने से इनकार कर दिया. रुतुराज ने डबल सेंचुरी ठोकने वाले शॉ को बुलाया और उनके साथ अपना अवॉर्ड शेयर किया. रुतुराज का यह अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आया और उनकी तुलना एमएस धोनी से की जा रही है. बता दें कि रुतुराज चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं और माही से उनकी काफी जमती है.
A BEAUTIFUL GESTURE BY RUTURAJ 💛
– Ruturaj Gaikwad shared his Player of the match award with Prithvi Shaw in Ranji Trophy. pic.twitter.com/QtyBUe45js---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 28, 2025
धोनी की देखरेख में रुतुराज ने सीएसके के लिए कई सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. यही वजह रही कि धोनी ने उन्हें सीएसके के अगले कप्तान के तौर पर चुना. रुतुराज ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 116 रनों की धांसू पारी खेली. वहीं, दूसरी इनिंग में भी वह अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने 35 गेंदों पर 36 रनों की दमदार पारी खेली.
Shared Glory, True Spirit 🫡
— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) October 28, 2025
Ruturaj Gaikwad shared his Player of the Match award with Prithvi Shaw, recognising Shaw’s sensational 222-run knock that set up Maharashtra’s victory.
A gesture that speaks volumes — teamwork, respect, and mutual excellence at its best.#mca… pic.twitter.com/yMWHsW7Miq
शॉ ने जड़ा दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक
पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन चंडीगढ़ के खिलाफ कमाल का रहा. दूसरी पारी में शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों पर 222 रनों की लाजवाब इनिंग खेली. अपनी इस पारी के दौरान शॉ ने 29 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए. पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जमाया.
ये भी पढ़ें: सिर्फ गेंदबाजी से नहीं अपनी इस अदा से भी दिल जीत ले गए मोहम्मद शमी, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी 141 गेंदों पर पूरी की और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट्स लगाए. शॉ की लाजवाब पारी के चलते महाराष्ट्र की टीम दूसरी इनिंग में स्कोर बोर्ड पर 359 रन सिर्फ 3 विकेट खोकर लगाने में सफल रही. हालांकि, पहली पारी में पृथ्वी सिर्फ 8 रन ही बना सके थे.










