Ruturaj Gaikwad: भारतीय सलामी बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ महीने पहले काउंटी चैंपियनशिप खेलने का फैसला किया था। जिसके कारण ही वो यॉर्कशायर की टीम से जुड़ गए थे। गायकवाड़ सरे के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपना डेब्यू करने वाले थे। हालांकि मुकाबले के 3 दिन पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। गायकवाड़ के इस फैसले के पीछे का कारण भी यॉर्कशायर ने अब साफ कर दिया है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना नाम लिया वापस
रिपोर्टस आ रही थी कि जुलाई 22 को ऋतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं। जिसके 3 दिन पहले अब यॉर्कशायर क्रिकेट टीम ने बताया की गायकवाड़ ने अपना नाम वापस ले लिया है। गायकवाड़ इस टीम के लिए कुल 5 मुकाबले खेलने वाले थे। यॉर्कशायर के मुताबिक व्यक्तिगत कारणों की वजह से गायकवाड़ ने अपना नाम वापस लिया है। इंडिया ए की टीम का हिस्सा बनकर जून में गायकवाड़ इंग्लैंड दौरे पर गए थे। हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। लंबे समय से गायकवाड़ के फैंस उन्हें मैदान पर देखने का इंतजार कर रहे थे।
Ruturaj Gaikwad Has Decided To Skip County Cricket .
Last Time He Played When He Scored Duck in Intra Squad Match and Since Then Haven’t Played Any Type Competitive Cricket . pic.twitter.com/UVHsMCIMVC
---विज्ञापन---— Junaid Khan (@JunaidKhanation) July 18, 2025
इंजरी से हाल में उबरे हैं गायकवाड़
आईपीएल 2025 में इंजरी के कारण ऋतुराज गायकवाड़ बीच सीजन ही बाहर हो गए थे। उसके बाद से वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। उम्मीद के मुताबिक अब वो महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए ही नजर आएंगे। गायकवाड़ ने भारतीय टीम के लिए 6 वनडे और 23 टी20आई मुकाबले खेले हैं। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके ही अब गायकवाड़ टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 42 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने मचाई तबाही, विरोधी टीम को किया चारों खाने चित