---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘अरे भाई ई तो हमरा दोस्त है…’ रोहित शर्मा का ‘बिहारी बाबू’ वाला अंदाज वायरल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने के लिए रोहित शर्मा रांची पहुंच चुके हैं. रांची पहुंचने के साथ ही हिटमैन का बिहारी बाबू वाला अंदाज देखने को मिला, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रोहित से इस सीरीज में भी फैन्स धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं.

Author By: Shubham Mishra Updated: Nov 28, 2025 18:57
Rohit Sharma

Rohit Sharma: बड़ी पुरानी कहावत है, ‘जैसा देश वैसा भेष’. रांची पहुंचने के बाद रोहित शर्मा भी इसी कहावत को सही करते हुए नजर आया. हिटमैन का बिहारी बाबू वाला अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है. सुरक्षाकर्मियों संग घिरे रोहित के मुंह से जब लोकल भाषा में शब्द निकले, तो हर किसी की हंसी छूट पड़ी. खुद पूर्व भारतीय कप्तान अपनी बोली पर खिल-खिलाकर हंस दिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गर्दा उड़ाने वाले रोहित शर्मा से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे सीरीज में हर कोई धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है.

---विज्ञापन---

रोहित का बिहारी बाबू वाला अंदाज वायरल

अब दरअसल हुआ यूं कि रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों के साथ चल रहे थे. सामने से शाहबाज नदीम उनको रिसीव करने आए, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड नदीम को रोकने लगे. नदीम को देखते ही हिटमैन बिहारी अंदाज में बोल पड़े.

उन्होंने माजाकिया अंदाज में कहा, “अरे भाई ई तो हमरा दोस्त है.” रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पूर्व भारतीय कैप्टन का यह अंदाज फैन्स को खूब रास आ रहा है. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में ही खेला जाना है और इसी कारण रोहित शर्मा इस शहर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: 18 साल के भारतीय कप्तान ने मचाया बल्ले से कोहराम, T20 में ठोका विस्फोटक शतक, Dhoni भी होंगे खुश!

कैसा है साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दमदार रहा है. हिटमैन ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ अब तक कुल 26 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान खेली 25 पारियों में रोहित ने 33 की औसत से खेलते हुए 806 रन ठोके हैं. रोहित के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया था. 3 मैचों में हिटमैन ने 101 की औसत से खेलते हुए 202 रन ठोक डाले थे. रोहित के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला था. तीसरे वनडे में रोहित ने 121 रनों की यादगार पारी खेली थी.

First published on: Nov 28, 2025 06:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.