---विज्ञापन---

क्रिकेट

Rohit Sharma को ICC रैंकिंग में लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खेल

ICC Ranking: आईसीसी हर हफ्ते नई रैंकिंग जारी करती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करके नंबर 1 पायदान पर आए रोहित शर्मा को बहुत बड़ा झटका लगा है. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और दिग्गज विराट कोहली ने अपनी पायदान रखी है. नंबर 1 पायदान पर अब न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज नजर आ रहे हैं, हालांकि हिटमैन के पास अगली सीरीज में कमबैक का अच्छा मौका है.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 19, 2025 14:20
Rohit Sharma
Rohit Sharma
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

ICC Ranking: भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. रोहित को पहले नंबर से हटाकर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल टॉप पर काबिज हो गए हैं. इसके अलावा रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा ही नजर आ रहा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली ने हालांकि अपनी जगह बना रखी है. टॉप 5 में अभी भी 3 भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान का स्टार बल्लेबाज भी टॉप 5 में जगह बनाए हुए हैं.

रोहित शर्मा को हुआ 1 स्थान का नुकसान 

वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल अब टॉप पर आ गए हैं. वहीं टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. हिटमैन को 1 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं दूसरे स्थान पर नजर आ रहे इब्राहिम जादरान भी 1 स्थान के नुकसान के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर तो वहीं विराट कोहली 5वें स्थान पर नजर आ रहे हैं. बाबर आजम एक स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं इंजरी से जूझ रहे श्रेयस अय्यर अब 1 स्थान के फायदे के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं. टॉप 10 में अब कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: एक बार फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला! टीम इंडिया के ‘शेर’ लेंगे हार का बदला?

---विज्ञापन---

पाकिस्तान गेंदबाज को हुआ बड़ा फायदा 

गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में सिर्फ 1 बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तान गेंदबाज अबरार अहमद 11 स्थान के फायदे के साथ अब 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं मैट हेनरी टॉप 10 की रेस से बाहर हो गए हैं. रवींद्र जडेजा भी एक स्थान के नुकसान के साथ 14वें नंबर पर नजर आ रहे हैं. ऑलराउंडर की रैंकिंग में वानिंदु हसरंगा 2 स्थान के फायदे के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं टीम इंडिया के अक्षर पटेल 1 स्थान के नुकसान के साथ 9वें पायदान पर खिसक गए हैं. हालांकि 1 स्थान के फायदे के साथ रवींद्र जडेजा 11वें नंबर पर नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, आर्चर-वुड की हुई वापसी

First published on: Nov 19, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.