---विज्ञापन---

क्रिकेट

जो कभी नहीं हुआ वो ऐतिहासिक कारनामा कर गईं Richa Ghosh, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई वर्ल्ड कप की यह धांसू पारी!

Richa Ghosh: विशाखापट्टनम के मैदान पर ऋचा घोष के बल्ले से ऐसी पारी निकली है, जिसे महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सालों-साल याद रखा जाएगा. मुश्किल सिचुएशन में फंसी भारतीय पारी को ना सिर्फ ऋचा ने संभाला, बल्कि एक सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया. स्नेह राणा के साथ मिलकर विकेटकीपर बैटर ने बड़ा कमाल कर डाला है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 9, 2025 19:53
Richa Ghosh

Richa Ghosh IND-W vs SA-W: 101 रनों पर 6 विकेट और टीम इंडिया पूरी तरह से दबाव में. लगभग सभी अहम बैटर्स पवेलियन लौट चुकी थीं. साउथ अफ्रीका पूरी तरह से हावी थी और हर कोई यह मानकर चल रहा था कि जल्द ही भारतीय पारी सिमट जाएगी. फिर अमनजोत कौर भी पवेलियन लौट गईं. हालांकि, ऋचा घोष तो मानो महिला वनडे वर्ल्ड कप की सबसे ऐतिहासिक पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरी थीं.

स्नेह राणा के साथ मिलकर ऋचा ने ना सिर्फ भारतीय टीम की लाज बचाई, बल्कि ऐसी इनिंग खेल डाली, जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज ने वो कारनामा कर डाला, जो आज से पहले महिला विश्व कप के इतिहास में कभी नहीं हो सका था.

---विज्ञापन---

ऋचा की ऐतिहासिक पारी

मुश्किल सिचुएशन में फंसी भारतीय टीम की पारी को पहले ऋचा ने स्नेह राणा के साथ मिलकर संभाला. क्रीज पर आंखें जमाने के बाद ऋचा ने अंतिम के 7 से 8 ओवरों में बल्ले से जमकर तबाही मचाई. विकेटकीपर बैटर की धांसू पारी के बूते भारतीय टीम ने अंतिम 10 ओवर में 98 रन कूट डाले. ऋचा ने आठवें विकेट के लिए स्नेह के साथ मिलकर 88 रन जोड़े.

इस साझेदारी ने पूरी मैच की कहानी को ही पलटकर रख दिया. ऋचा के आगे साउथ अफ्रीका का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया. उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए 94 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान विकेटकीपर बैटर ने 11 चौके और 4 सिक्स जमाए.

ये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी बॉलर के दीवाने Arshdeep Singh, वीडियो देख सीखते हैं यॉर्कर की कला, खुद किया खुलासा

ऋचा ने रचा इतिहास

ऋचा घोष ने अपनी इस पारी के दौरान वो कारनामा कर डाला है, जो आज से पहले विश्व कप के इतिहास में नहीं हुआ था. ऋचा नंबर आठ या उससे नीचे की बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बैटर बन गई हैं. इसके साथ ही वनडे विश्व कप में छह विकेट गंवाने के बाद सर्वाधिक रन जोड़ने का रिकॉर्ड भी अब टीम इंडिया के नाम हो गया है.

भारतीय टीम ने 6 विकेट गिरने के बावजूद 149 रन जोड़े. एक समय पर भारतीय टीम का 150 तक पहुंचने मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन ऋचा की पारी के बूते टीम इंडिया 251 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही है.

First published on: Oct 09, 2025 07:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.