---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL 2026: लगातार तीसरी जीत से आरसीबी की हुई प्वाइंट्स टेबल में बल्ले-बल्ले, जानिए हार के बाद कहां पहुंची गुजरात

WPL 2026 Points Table: डब्ल्यूपीएल 2026 की लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी का दबदबा जारी है. एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रनों से हराया. श्रेयंका पाटिल ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट चटकाए.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 16, 2026 23:44
WPL 2026 Latest Points Table
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

WPL 2026 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मैच में आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में गुजरात जायंट्स को 32 रनों से हराया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिले 183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की पूरी टीम 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. श्रेयंका पाटिल की घूमती गेंदों के आगे गुजरात की बैटर्स पूरी तरह से बेबस दिखाई दीं. वहीं, लॉरेन बेल ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. लगातार तीसरी जीत दर्ज करने का फायदा आरसीबी को प्वाइंट्स टेबल में भी पहुंचा है.

आरसीबी की बल्ले-बल्ले

जीत की हैट्रिक लगाने के साथ ही आरसीबी ने नंबर एक की पोजीशन पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. तीसरे मैच को जीतने के साथ ही आरसीबी के कुल 6 पॉइंट हो गए हैं. टेबल में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस मौजूद है, जिन्होंने 4 मैच खेलने के बाद 2 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने में ही टीम को हार झेलनी पड़ी है.

---विज्ञापन---

हार के बावजूद गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. गुजरात का नेट रनरेट माइनस में पहुंच गया है. सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स चौथे और यूपी वॉरियर्स आखिरी पायदान पर मौजूद है.

---विज्ञापन---

श्रेयंका-राधा ने दिलाई धमाकेदार जीत

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगाए. टीम की ओर से राधा यादव ने 66 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने 28 गेंदों में 44 रन जड़े. राधा ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली. राधा ने अपनी इनिंग के दौरान 6 चौके और 3 गगनचुंबी सिक्स जमाए. वहीं, अंतिम ओवरों में नादिन डी क्लार्क ने 12 गेंदों में 26 रन जड़े.

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर सिमट गई. गुजरात की तरफ से भारती फुलमाली ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, तो बेथ मूनी ने 27 रन बनाए. गेंदबाजी में श्रेयंका ने 3.5 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि लॉरेन बेल ने 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

First published on: Jan 16, 2026 11:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.