Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। रविंद्र जडेजा ने ओली पोप का विकेट लेने के साथ ही अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली है। जड्डू भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं। जडेजा ने जहीर खान को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। जडेजा ने टी-ब्रेक के ठीक बाद फेंकी गई पहली ही गेंद पर पोप की पारी का अंत किया। पोप जो रूट के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी जमा चुके थे।
जडेजा के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
रविंद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जडेजा ने इस मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। जहीर के नाम 610 विकेट दर्ज हैं। हालांकि, जड्डू अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 611 विकेट निकाल चुके हैं। जडेजा से आगे अब इस लिस्ट में कपिल देव, हरभजन सिंह, आर अश्विन और अनिल कुंबले हैं। कपिल देव ने 687 विकेट चटकाए हैं, जबकि भज्जी ने 711 विकेट निकाले हैं। कुंबले 956 विकेट लेकर लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।
Most wickets by an Indian in international cricket
956 – Anil Kumble
765 – Ravichandran Ashwin
711 – Harbhajan Singh
687 – Kapil Dev
611* – Ravindra Jadeja
610 – Zaheer Khan---विज्ञापन---Ravindra Jadeja jumps to 5th position.#RavindraJadeja #ZaheerKhan pic.twitter.com/OHEBS6bKg3
— Praveen kumar (@Naninaidu98) July 10, 2025
खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्राउली की पारी का अंत कर दिया। डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए, तो क्राउली के खाते में 18 रन आए। इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने इंग्लैंड की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई। पोप को जडेजा ने 44 रन के स्कोर पर चलता किया। हैरी ब्रूक बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए।










