Ravindra Jadeja: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है. यह टेस्ट सीरीज रविंद्र जडेजा के लिए बेहद खास होने वाली है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर के पास एक नहीं, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा.
जडेजा के पास भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव संग अपना नाम जोड़ने का बेहतरीन चांस होगा. जडेजा का रिकॉर्ड भारत की सरजमीं पर कमाल का रहा है. गेंद के साथ-साथ उन्होंने बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है.
जडेजा के नाम जुड़ेगी ऐतिहासिक उपलब्धि
दरअसल, भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार रन और 350 विकेट अब तक सिर्फ कपिल देव ही ले सके हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा के पास इस उपलब्धि को हासिल करने का सुनहरा मौका होगा. जडेजा अगर इस सीरीज में 10 रन बनाने के साथ-साथ 12 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह यह मुकाम हासिल करने वाले भारत की ओर से दूसरे ऑलरआउंडर बन जाएंगे.
🚨 ANOTHER RECORD LOADING FOR JADEJA 🚨#RavindraJadeja is just 10 runs & 12 wickets away from becoming the 2nd Indian to join the elite club after the legendary #KapilDev! 💪🇮🇳
Watch him next 👉 #INDvSA | 1st Test | FRI, 14 NOV | 8:30 AM on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/CXCAamqeUd---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 11, 2025
जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं. जड्डू तीन बार प्रोटियाज टीम के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. यानी जडेजा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित होते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 804 दिन और 83 पारियां… खत्म होने का नाम नहीं ले रहे Babar Azam के बुरे दिन! फिर हुए बुरी तरह से फ्लॉप
घरेलू सरजमीं पर कहर बरपाते हैं जडेजा
रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड घरेलू सरजमीं पर कमाल का रहता है. भारत में अभी तक उन्होंने कुल मिलाकर 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 246 विकेट अपनी झोली में डाले हैं. जड्डू 13 बार एक इनिंग में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. वहीं, एक टेस्ट में तीन बार जडेजा 10 विकेट निकाल चुके हैं. बल्लेबाजी में जडेजा ने खेली कुल 69 इनिंग्स में 39 की औसत से खेलते हुए 2,127 रन ठोके हैं. इस दौरान जड्डू ने 4 शतक और 13 फिफ्टी जमाई है. यही वजह है कि जडेजा हर घरेलू सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित होते हैं.










