---विज्ञापन---

क्रिकेट

बिना हिजाब पहने नजर आईं राशिद खान की पत्नी, वायरल तस्वीर से सोशल मीडिया पर मच गया बवाल 

Rashid Khan Wife: अफगानिस्तान के सुपरस्टार क्रिकेटर राशिद खान विवादों से बहुत दूर रहते हैं, लेकिन इस बार उनका नाम भी विवादों में आ गया है. हाल में ही राशिद खान अपनी पत्नी के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां पर उनकी पत्नी बिना हिजाब के नजर आई. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. बाद में खुद राशिद खान को सोशल मीडिया पर इसकी सफाई देनी पड़ी.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 12, 2025 12:33
Rashid Khan With his Wife
Rashid Khan With his Wife

Rashid Khan Wife: सुपरस्टार ऑलराउंडर राशिद खान क्रिकेट के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो पर्सनल लाइफ के कारण विवादों का हिस्सा बन गए हैं. अफगानिस्तान के सुपरस्टार क्रिकेटर राशिद खान हाल में ही पत्नी के साथ एक इवेंट का हिस्सा बने थे. इस इवेंट से उनकी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसमें वो बिना हिजाब के नजर आ रही थी. हिजाब नहीं पहनने के कारण ये बड़ा विवाद बन गया. जिसके कारण खुद राशिद खान को इसकी सफाई देनी पड़ी. 

राशिद खान ने दी सफाई 

सुपरस्टार बल्लेबाज राशिद खान की हाल में ही एक महिला के साथ तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद इसको लेकर चर्चा चल रही थी. राशिद ने अब सामने आकर बताया है कि उन्होंने 3 अक्टूबर को काबुल में शादी रचा ली है. उन्होंने पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाजों के साथ शादी की है. हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर राशिद खान ने कहा, ‘हाल ही में मैं अपनी पत्नी को एक चैरिटी कार्यक्रम में ले गया था और यह देखकर दुख हुआ कि इतनी साधारण सी बात पर भी अनुमान लगाए जा रहे हैं. सच्चाई सीधी है, वह मेरी पत्नी है और हम साथ खड़े हैं, कुछ भी छिपाने को नहीं है. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने दया, समर्थन और समझ दिखाई.’  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi Car Blast हादसे पर कप्तान शुभमन गिल का छलका दर्द, इमोशनल पोस्ट डालकर जताया दुख

---विज्ञापन---

शादी को लेकर भी बोले राशिद खान 

सुपरस्टार राशिद खान ने जिस दिन शादी की, उसी दिन उनके 3 और भाईयों ने भी शादी रचाई. सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट करते हुए राशिद ने लिखा, ‘2 अगस्त 2025 को, मैंने अपने जीवन में एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया. मैंने निकाह किया और एक ऐसी महिला से शादी की जो मेरे लिए हमेशा से प्यार शांति और साझेदारी का प्रतीक रही है.’ राशिद की शादी में अफगानिस्तान के स्टार क्रिकटरों के अलावा अफगान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीम खान भी शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: BCCI ने बढ़ाई रोहित-विराट की टेंशन! नहीं किया ये काम तो टीम इंडिया से कटेगा पत्ता? हो गया खुलासा

First published on: Nov 12, 2025 10:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.