---विज्ञापन---

क्रिकेट

बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे आर अश्विन, लगा 2.45 करोड़ का तगड़ा झटका! कारण आया सामने

R Ashwin Out of BBL 2025-26: रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से कुछ महीनों पहले संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्होंने बताया था कि वो अन्य क्रिकेट लीग खेलते हुए नजर आएंगे. खबरों की मानें, तो आर अश्विन को BBL टीम सिडनी थंडर्स ने 2.45 करोड़ रूपये में साइन कर लिया था. हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही आर अश्विन बाहर हो चुके हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 4, 2025 13:55
R Ashwin Ruled Out BBL
BBL में नहीं खेलेंगे आर अश्विन

R Ashwin Ruled Out BBL Next Season: रविचंद्रन अश्विन ने कुछ महीनों पहले IPL से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद अश्विन ने बताया था कि वो दुनिया भर में होने वाली अलग-अलग क्रिकेट लीग का हिस्सा बनेंगे. वो BBL 2025-26 का हिस्सा बनने वाले थे और उन्हें सिडनी थंडर टीम में जगह मिली थी. हालांकि, अश्विन ने अब खुद ऐलान कर दिया है कि वो ये टूर्नामेंट नहीं खेलने वाले हैं. चोटिल होने के चलते वो प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं और उन्हें 2.45 करोड़ का तगड़ा झटका लगा है.

आर अश्विन हुए BBL से बाहर

अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए फैंस को बुरी खबर दी और बताया कि चोटिल होने के कारण वो BBL के अगले सीजन में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा, ‘चेन्नई में आने वाले सीजन के लिए ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट आ गई. मेरी जांच हुई और नतीजा ये है कि मैं BBL 15 मिस करूंगा. मैं उस ग्रुप का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित था. अब मैं ठीक होकर बेहतर तरीके से वापसी करने की कोशिश करूंगा. टीम को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे एक भी गेंद डालने से पहले घर जैसा महसूस कराया. मैं हर एक गेम देखूंगा और मेंस-वुमेंस टीम के लिए चीयर करूंगा. अगर डॉक्टर्स खुश रहे, तो फिर मैं आगे सीजन में खेलना पसंद करूंगा. कोई वादा नहीं कर रहा हूं. ये सिर्फ मेरा इरादा है.’

ये भी पढ़ें:- World Cup विनर कप्तान हरमनप्रीत और अमनजोत पर पैसों की बारिश, जीत के बाद हुईं ‘मालामाल’

अश्विन को मिलने वाले थे 2.45 करोड़ रूपये

आर अश्विन को बिग बैश लीग का अगला सीजन खेलते हुए देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित थे. उन्हें सिडनी थंडर टीम ने साइन किया था और रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 2.45 करोड़ रूपये मिलने वाले थे. अब अश्विन टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि, चोट से ठीक होना इस समय महत्वपूर्ण है, तभी वो आने वाली क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आ पाएंगे. देखना होगा कि अश्विन कब और किस लीग द्वारा वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें:- ‘ना लेना कोई पंगा, कर देंगे हम दंगा…’ World Cup जीतने के बाद टीम इंडिया ने लगाई दहाड़, खास VIDEO आया सामने

First published on: Nov 04, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.