---विज्ञापन---

क्रिकेट

PSL 2023: 5 हजार पुलिसकर्मी, 150 से ज्यादा कैमरे…14 मैचों के लिए स्टेडियम को बना दिया ‘छावनी’

रावलपिंडी: पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। हाल ही जब खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग का मैच खेलने की तैयारी कर रहे थे तो क्वेटा में स्टेडियम के बाहर बम फट गया। उस वक्त स्टेडियम में बाबर आजम और शाहिद अफरीदी मौजूद थे। हालांकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सुरक्षा […]

Updated: Mar 3, 2023 14:56
PSL 2023 Rawalpindi
PSL 2023 Rawalpindi

रावलपिंडी: पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। हाल ही जब खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग का मैच खेलने की तैयारी कर रहे थे तो क्वेटा में स्टेडियम के बाहर बम फट गया। उस वक्त स्टेडियम में बाबर आजम और शाहिद अफरीदी मौजूद थे। हालांकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सुरक्षा के मुद्दे को लेकर एशिया कप के आयोजन पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। इधर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आठवें संस्करण के मैचों के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया गया है। पीएसएल की सुरक्षा के लिए 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। जबकि सर्कल में यातायात को नियंत्रित करने के लिए 347 ट्रैफिक वार्डन और अधिकारियों को भी तैनात किया गया था।

और पढ़िए –IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के सामने क्यों पस्त हो गई भारतीय टीम ? यहां जानें हार के 5 बड़े कारण

तीन कंट्रोल रूम बनाए गए

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, एक प्रवक्ता ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को क्रिकेट मैचों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है। मैचों के दौरान रावलपिंडी में सड़कों पर यातायात को कम करने के लिए एक योजना भी तैयार की गई थी। व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए तीन कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं।

---विज्ञापन---

5,000 पुलिसकर्मी लगाए

उन्होंने कहा कि एसएसपी, एसडीपीओ, एसएचओ, डॉल्फिन स्क्वाड, पुलिस रिस्पॉन्स यूनिट और एलीट फोर्स सहित पुलिस की विभिन्न इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों और अधिकारियों सहित लगभग 5,000 पुलिसकर्मी मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान सुरक्षाकर्मी पहरेदारी, गश्त और ट्रैफिक प्रबंधन कर रहे थे। स्टेडियम में तीन स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है और लोगों को पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘लोग बोर हो रहे हैं’ पिच को लेकर सवाल पर भड़क गए Rohit Sharma, पाकिस्तान के खास अंदाज में ले लिए…

रावलपिंडी में खेले जाएंगे 14 मैच

प्रवक्ता ने कहा कि डॉल्फिन स्क्वॉड, एलीट और पुलिस रिस्पॉन्स यूनिट की टीमें शहर के विशिष्ट क्षेत्रों के आसपास अपनी प्रभावी गश्त जारी रखेंगी। इन मैचों के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए छतों पर स्नाइपर्स की नियुक्ति की गई थी। पुलिस के मुताबिक, पीएसएल के 14 मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे, जिनमें से पांच दिन के दौरान और नौ शाम के समय के होंगे। स्टेडियम जाने वाले दर्शकों के लिए विशेष शटल सेवा मुहैया कराई जा रही है।

करीब 160 कैमरे लगाए गए हैं

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक शटल सेवा दे रहा है, जिसके लिए विशेष व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है। पार्किंग के लिए विभिन्न स्थान चिन्हित किए गए हैं जबकि स्टेडियम के पास मोटरसाइकिल पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी सुरक्षा इंतजामों पर नजर रखने के लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर करीब 160 कैमरे लगाए गए हैं। स्टेडियम के आसपास के इलाकों की इमारतों का विशेष सर्वेक्षण भी किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक डॉ उस्मान अवान ने निर्देश दिया था कि शहर में चल रहे पीएसएल मैचों के दौरान पुख्ता सुरक्षा के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जाना चाहिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 02, 2023 07:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.