---विज्ञापन---

क्रिकेट

बीच मैदान भिड़ पड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जमीन पर पटका बल्ला, रनआउट को लेकर हो गया विवाद

पाकिस्तान टीम के दो बल्लेबाज बीच मैदान पर भिड़ पड़े। एक बैटर ने गुस्से में आकर बल्ला जमीन पर ही पटक दिया और दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 15, 2025 13:51
Nafay-Yasir Fight

Nafay-Yasir Fight: पाकिस्तान क्रिकेट की टीम हमेशा ही अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहती है। पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी मैदान पर कुछ ना कुछ ऐसा करते ही रहते हैं, जिससे वह विश्व क्रिकेट में खुद ही अपनी खिल्ली उड़वा लेते हैं। अब ऐसा ही एक और नजारा देखने को मिला है। बीच मैदान पर पाकिस्तान के दो खिलाड़ी एक रनआउट को लेकर भिड़ पड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीखी बहस हुई और एक बैटर ने तो गुस्से में आकर बल्ला जमीन पर पटक डाला। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बीच मैदान लड़ पड़े दो पाकिस्तानी बल्लेबाज

दरअसल, पाकिस्तान शाहीन और बांग्लादेश-ए के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम बाजी मारने में सफल रही। हालांकि, मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के दो बल्लेबाज रनआउट को लेकर आपस में ही भिड़ पड़े। टीम के दो सलामी बल्लेबाज नफे और यासिर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों की पार्टनरशिप जमाई। नफे ने 31 गेंदों में 61 रन ठोके, तो यासिस ने 62 रन जड़े।

---विज्ञापन---

इस साझेदारी का अंत रनआउट के रूप में हुआ। दरअसल, नफे ने एक शॉट खेला और वह रन लेने के लिए क्रीज से थोड़ा आगे निकले। हालांकि, दो कदम आगे बढ़ाते ही वह फिर से अपनी क्रीज के अंदर आ गए। मगर दूसरे छोर पर खड़े यासिर आधे से ज्यादा क्रीज को पार कर गए। उन्होंने वापस लौटने का प्रयास तो किया, लेकिन वह क्रीज से काफी दूर रह गए और उन्हें रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

---विज्ञापन---

रनआउट होते ही यासिर बुरी तरह से तिलमिला गए और उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला जमीन पर पटक दिया। इसके साथ ही वह गुस्से में अपनी ओपनिंग जोड़ीदार नफे को भी काफी कुछ कहते हुए नजर आए। नफे का भी यासिर की बातों से पारा चढ़ गया और दोनों अपने-अपने छोर पर खड़े होकर एक-दूसरे को भला-बुरा कहते हुए दिखाई दिए।

पाकिस्तान शाहीन ने मारी बाजी

पाकिस्तान शाहीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 227 रन लगाए। टीम की ओर से नफे ने 61 और यासिर ने 62 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। हालांकि, 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश-ए की पूरी टीम 148 रन बनाकर ढेर हो गई।

First published on: Aug 15, 2025 10:02 AM

संबंधित खबरें