---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर-रिजवान और अफरीदी का कटा पत्ता, श्रीलंका सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

Pakistan T20I Squad vs Sri Lanka: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम, रिजवान और अफरीदी को 15 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया है. सीरीज की शुरुआत 7 जनवरी से होनी है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 28, 2025 11:11
Babar Azam Mohammad Rizwan Shaheen Afridi excluded from Pakistan Squad

Pakistan T20 Squad vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हैरिस रऊफ और शाहीन अफरीदी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

दरअसल, यह चारों खिलाड़ी बिग बैश लीग में हिस्सा ले रहे हैं और इसी कारण इन्हें टीम में नहीं रखा गया है. अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार नेशनल टीम का बुलावा आया है. तीन मैचों की सीरीज का आगाज 7 जनवरी से होना है.

पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

पाकिस्तान ने श्रीलंका से तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ने के लिए टीम की घोषणा कर दी है. बिग बैश लीग में हिस्सा ले रहे बाबर-रिजवान, अफरीदी और हैरिस रऊफ को टीम में जगह नहीं दी गई है. कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान आगा को सौंपी गई है. फखर जमां और सैम अयूब को टीम में शामिल किया गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की फूटी किस्मत, पहले 2 दिन में मिली करारी हार, अब हो गया करोड़ों का नुकसान!

अब्दुल समद, अबरार अहमद और फहीम अशरफ सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं. मोहम्मद नवाज को भी टीम में रखा गया है. गेंदबाजी में मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शादाब खान और उस्मान खान कहर बरपाते हुए नजर आएंगे.

सीरीज का शेड्यूल

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 7 जनवरी से होगी. दूसरा मुकाबला 9 जनवरी और तीसरा टी-20 मैच 11 जनवरी को खेला जाना है. सीरीज के सभी मैचों की मेजबानी दांबुला करेगा. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है. पाकिस्तान को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलने हैं और इस लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है.

पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड : सलमान आगा (कप्तान) अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.

First published on: Dec 28, 2025 10:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.