---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अजेय भारतीय टीम, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

IND vs PAK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया साल 2011 के बाद से अजेय रही है। अब 14 अक्टूबर को यहां भारत और पाक के बीच मैच होगा।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 13, 2023 11:06
ODI World Cup 2023 Indian team in Narendra Modi Stadium IND vs PAK
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये वही स्टेडियम है जहां भारतीय टीम दिसंबर साल 2011 से अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं हारी है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए जीत पाना उतना आसान होने वाला नहीं है। इस मैच के लिए दोनों टीमें पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। विश्व कप में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। अब पहली बार इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े

बात अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़ों की करे तो, भारतीय टीम का यहां प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। दिसंबर साल 2011 के बाद से टीम इंडिया ने यहां 4 वनडे मैच खेले है और इन चारों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। जिसमें भारतीय टीम ने 3 मैचों में वेस्टइंडीज और एक में श्रीलंका की टीम को हराया है। अब फैंस को उम्मीद है कि, इस लिस्ट में पाकिस्तान टीम का भी नाम जुड़ने वाला है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच साल 2011 में ही साउथ अफ्रीका से हारा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारत-पाक मैच में जलवा बिखेरेंगे ‘टाइगर 3’, सलमान खान ने बनाया खास वीडियो

पाकिस्तान भी नहीं है कम

आपकों बता दें, इस मैदान पर पाकिस्तान टीम के आंकड़े भी काफी शानदार है। पाकिस्तान टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक मैच खेला है और उसमें ही जीत हासिल की है। अहमदाबाद की पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के अनुकूल मानी जाती है। जिसके बाद भारत-पाक मैच में टॉस की भी अहम भूमिका हो सकती है।

---विज्ञापन---

विश्व कप में पाक से नहीं हारा भारत

वनडे विश्व कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें सात बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमे सातों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान आज तक वनडे विश्व कप में भारत को नहीं हरा पाया है। इसी रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए रोहित एंड सेना मैदान में उतरेगी।

 

 

 

First published on: Oct 13, 2023 11:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.