---विज्ञापन---

क्रिकेट

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर सीरीज खेलनी है। वहीं बाद में वह पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस सीरीज के लिए घोषित टीम में धाकड़ […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Mar 27, 2023 11:00
NZ vs SL, NZ vs PAK T20 Team

नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर सीरीज खेलनी है। वहीं बाद में वह पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस सीरीज के लिए घोषित टीम में धाकड़ खिलाड़ी टॉम लेथम की दो साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है वे टीम का नेतृत्व भी करेंगे।

केन विलियमसन व अन्य को मिली आईपीएल खेलने की मंजूरी

इस स्कवॉड में कप्तान टिम साउदी, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे टी20 के नियमित खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है क्योंकि उन्हें 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने के लिए मंजूरी दे दी गई है।

---विज्ञापन---

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20ई के लिए टीम में 13 खिलाड़ी शामिल हैं और इसमें टिम सीफर्ट भी हैं, जो पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे क्योंकि वह और उनकी पत्नी अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं डेन क्लीवर, कोल मैककोन्ची, ब्लेयर टिकनर पाकिस्तान दौरे के लिए 15 की टीम में शामिल होंगे।

चाड बोवेस करेंगे डेब्यू, जिमी निशम की वापसी

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से चाड बोवेस और हेनरी शिपले डेब्यू करने वाले हैं। वहीं टीम के धाकड़ ऑलराउंडर जिमी निशम भी वापसी कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, विल युवा

पाकिस्तान में टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान और wk),चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, विल यंग, डेन क्लीवर, कोल मैककोन्ची, ब्लेयर टिकनर

 

First published on: Mar 27, 2023 11:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.