15 ओवर के बाद सिक्किम के स्कोर बोर्ड पर 67 रन लग चुके हैं और दो अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. आशीष 21 रन बनाकर क्रीज पर अपनी आंखें जमाने की कोशिश कर रहे हैं और उनका साथ क्रांति कुमार 4 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
Mumbai vs Sikkim Vijay Hazare Trophy 2025-26 Live Cricket Score and Updates: विजय हजारे ट्रॉफी में आज मुंबई की भिड़ंत सिक्किम के साथ होनी है. मुंबई की तरफ से इस मुकाबले में रोहित शर्मा बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. रोहित लंबे समय बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे. 7 साल पहले हिटमैन आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दिए थे. मुंबई को रोहित से धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी.
Mumbai vs Sikkim Vijay Hazare Trophy Where To Watch Live Streaming
मुंबई और सिक्किम के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने को नहीं मिलेगा. यानी विराट कोहली को आप बल्ले से रंग जमाते हुए लाइव नहीं देख पाएंगे. हालांकि, आप लाइव अपडेट्स और पल-पल की जानकारी हमारे लाइव ब्लॉग से ले पाएंगे.
Mumbai vs Sikkim: Weather and Pitch report
जयपुर के इस मैदान पर आमतौर पर जमकर रन बनते हैं. गेंद बल्ले पर काफी आसानी से आती है, जिसके चलते शॉट्स लगाना आसान रहता है. हालांकि, स्पिनर्स को भी पिच से थोड़ी बहुत मदद मिलती है. मगर यहां की पिच रोहित शर्मा को खूब रास आएगी यह बात तय है.
मुंबई के हाथ दूसरी सफलता लग चुकी है. तनुश कोटियान ने सेट बल्लेबाज के साई को 34 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम के जमकर नारे लग रहे हैं. फैन्स अपने स्टार खिलाड़ी को देखकर बेहद खुश हैं. 10 हजार से ज्यादा फैन्स रोहित की एक झलक पाने के लिए मैदान पर पहुंचे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फैन्स मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा संग तस्वीर लेने के लिए बेकरार दिखे. हालांकि, फोटो लेने के चक्कर में कुछ फैन्स रोहित से ही धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दिए.
8 ओवर का खेल हो चुका है और सिक्किम के स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 31 रन लग चुके हैं. के साई 16 और आशीष 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
रोहित शर्मा की 7 साल बाद वापसी के साथ-साथ मुशीर खान आज विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू भी कर रहे हैं. सरफराज खान यानी उनके बड़े भाई ने मैच से पहले मुशीर को कैप पहनाई.
मुंबई की शुरुआत अच्छी रही है. तुषार देशपांडे ने टीम को पहली सफलता दिला दी है. अमित राजेरा बिना खाते खोले ही पवेलियन की ओर चल पड़े हैं.
सिक्किम की पारी का आगाज हो चुका है. अमित और के साई इनिंग की शुरुआत करने मैदान पर उतरे हैं.
मुंबई की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डीसूजा
सिक्किम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी मुंबई पहले गेंदबाजी करेगी और फैन्स को रोहित शर्मा की बैटिंग देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
7 साल के इंतजार के बाद आज रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से बल्ले से गर्दा उड़ाते हुए दिखाई देंगे. सिक्किम के खिलाफ हिटमैन से धमाकेदार पारी की आस भी होगी.










