6 ओवर के पावरप्ले में गुजरात जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर 62 रन लगा डाले हैं. बेथ मूनी ने 20 गेंदों में 32 रन जड़ दिए हैं, तो कनिका 9 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रही हैं.
Mumbai Indians vs Gujarat Giants WPL 2026 Live Today Cricket Match Score and Updates: महिला प्रीमियर लीग 2026 के छठे मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात जायंट्स के साथ हो रही है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ किया था, लेकिन दूसरे मैच में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को बड़े अंतर से मात दी थी.
कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला जमकर गरजा था और उन्होंने 42 गेंदों में 74 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. वहीं, गेंदबाजी में अमेलिया केर का जादू सिर चढ़कर बोला था और उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. दूसरी ओर, गुजरात जीत के विजय रथ पर सवार है और टीम ने अब तक खेले दोनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है.
Mumbai Indians vs Gujarat Giants WPL 2026: Where To Watch Live Streaming
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे.
Mumbai Indians vs Gujarat Giants WPL 2026: Weather and Pitch report
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का छठा मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली है. पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी नजर आई है. यानी इस मुकाबले में भी आपको खूब रन बनते हुए दिखाई दे सकते हैं.
Mumbai Indians vs Gujarat Giants WPL 2026: Head to Head
मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच डब्ल्यूपीएल में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं और हर बार बाजी हरमनप्रीत की सेना ने मारी है. गुजरात इस टूर्नामेंट में मुंबई को एक बार भी नहीं हरा सकी है.
4 ओवर में गुजरात जायंट्स के स्कोर बोर्ड पर 40 रन लग चुके हैं. कनिका ने सिर्फ 6 गेंदों में 15 रन ठोक डाले हैं, जबकि बेथ मूनी भी 15 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं.
गुजरात जायंट्स की पारी का आगाज हो चुका है. बेथ मूनी और सोफी डिवाइन की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है.
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
सोफी डिवाइन ने आखिरी मैच में बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी. डिवाइन के बल्ले से 42 गेंदों में 95 रनों की आतिशी पारी खेली थी, जो दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अहम साबित हुई थी. एक बार फिर गुजरात को अपनी इस बैटर से ऐसी ही ताबड़तोड़ इनिंग की उम्मीद होगी.
गुजरात जायंट्स आजतक डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सकी है. हालांकि, टीम की हालिया फॉर्म को देखते हुए गुजरात के पास आज अच्छा मौका होगा.
जीत के विजय रथ पर सवार गुजरात जायंट्स की भिड़ंत आज मुंबई इंडियंस के साथ होनी है. गुजरात ने अब तक दो मैचों में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है. दूसरी ओर, पहला मैच हारने के बाद हरमनप्रीत की सेना भी जीत की पटरी पर लौट आई है.










