---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्रिकेट से दूर… पर खेल से नहीं, MS Dhoni ने चेन्नई के फैंस को दिया बड़ा तोहफा, शुरू किया नया बिजनेस

एमएस धोनी अब बेहद कम क्रिकेट खेलते हैं और ज्यादातर मैदान से दूर ही रहते हैं। इसके बावजूद उन्हें खेल से दूर रख पाना मुश्किल है। अब धोनी ने एक नया ब्रांड शुरू किया है, जिसके उद्घाटन में ऋतुराज गायकवाड़ भी मौजूद थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 8, 2025 07:16
एमएस धोनी ने नया बिजनेस किया शुरू

MS Dhoni New Brand: एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक रहे हैं। वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 2019 में रिटायर हो गए थे लेकिन IPL खेलना जारी रखा। वो साल में सिर्फ कुछ महीने आईपीएल खेलते हुए दिखाई देते हैं। वो भले ही अभी क्रिकेट से दूर हैं लेकिन उन्हें खेल के मैदान से दूर रखना मुश्किल है। एमएस धोनी ने अब चेन्नई के फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए नया बिजनेस शुरू किया है।

एमएस धोनी ने की पैडल ब्रांड की शुरुआत

एमएस धोनी ने 7Padel नाम के नए ब्रांड की शुरुआत की है। इसका पहला सेंटर चेन्नई में खुला है। एमएस धोनी को चेन्नई के फैंस से बहुत ज्यादा प्यार मिलता है। इसी वजह से थाला ने खुद का बिजनेस खोलकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया था। हाल ही में तस्वीरें सामने आई, जहां एमएस धोनी, CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और लोकप्रिय कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर 7Padel का उद्घाटन करते हुए नजर आए।

---विज्ञापन---

एमएस धोनी का खास वीडियो आया सामने

अपने नए ब्रांड की शुरुआत के बाद एमएस धोनी पैडल टेनिस खेलते हुए नजर आए। उनका अनिरुद्ध रविचंदर के साथ एक वीडियो सामने आया है, जहां दोनों 7Padel में खेल का आनंद ले रहे हैं। यह बात माननी होगी कि 44 साल के होने के बावजूद एमएस की फिटनेस कमाल की है और वो पैडल जैसे स्फूर्ति वाले खेल में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

---विज्ञापन---

एमएस धोनी का 7Padel ब्रांड क्यों है खास?

7Padel ब्रांड में एमएस धोनी ने किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी है। यह 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और कुल 3 पैडल कोर्ट मौजूद है। इसके अलावा एक पिकलबॉल का कोर्ट भी है। धोनी के इस ब्रांड में स्विमिंग पूल, जिम, कैफे, रिकवरी रूम समेत कई अलग-अलग सुविधाएं भी हैं। पैडल टेनिस पिछले कुछ समय में काफी लोकप्रिय हुआ है। यह एक रैकेट स्पोर्ट है, जो टेनिस जैसा है लेकिन इसका कोर्ट छोटा होता है। इसमें खिलाड़ी काफी आक्रमक अंदाज दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें:- भारत-इंग्लैंड सीरीज में मचाया धमाल, अब 5 भारतीय खिलाड़ियों का एशिया कप 2025 खेलना हुआ मुश्किल

First published on: Aug 08, 2025 07:09 AM

संबंधित खबरें