shaheen afridi Overtake jasprit bumrah: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं. दोनों के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में बड़ा मुकाबला होना है. इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उस दिन एक तरफ जहां पाकिस्तान के स्टार बॉलर शाहीन शाह अफरीदी होंगे, तो वहीं टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह जलवा दिखाएंगे. इस हाई-वोल्टेज मैच से ठीक पहले दोनों टीम के यह दोनों ही स्टार बॉलर अचानक चर्चा में आ गए हैं. यह सबकुछ शाहीन की तूफानी बॉलिंग के चलते हुआ, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले गए मुकाबले में पेश की.
दरअसल, 30 सितंबर को ट्राई सीरीज के तहत खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट लिए और पाक टीम को जिताने में अहम रोल अदा किया. इस बढ़िया स्पेल के दम पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. शाहीन शाह अफरीदी अब ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह से आगे निकल गए हैं. बुमराह के नाम जहां 313 विकेट थे तो वहीं शाहीन के नाम अब 314 शिकार दर्ज हो गए हैं.
Shaheen Shah Afridi 🔥🔥 #PAKvsAFGpic.twitter.com/JpFR20XjkE
— umair khan (@ksz399) August 29, 2025
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 182 रन किए थे. टीम के लिए कप्तान सलमान अली आगा ने 36 बॉल पर 53 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगान टीम 19.5 ओवरों में 143 रनों पर सिमट गई.पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से हराकर इस सीरीज में विजयी आगाज किया. इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान, अफगानिस्तान के अलावा मेजबान यूएई टीम भी शामिल है.
📸:💚🇵🇰
— 𝐅𝐚𝐧❥𝐁𝐚𝐛𝐚𝐫 𝐀𝐳𝐚𝐦 𝐁𝐥𝐢𝐬𝐬🏏 (@Bobi_1A) August 29, 2025
Rate Shaheen Shah Afridi this wicket 🥵#PAKvsAFG pic.twitter.com/KrCaNRq4Tf
अफरीदी और बुमराह का टी20 रिकॉर्ड कैसा है?
शाहीन शाह अफरीदी ने मुकाबले में इब्राहिम जादरान को पारी की शुरुआत में ही चलता किया, जबकि आखिरी ओवरों में मुजीब उर रहमान को भी आउट किया. इस बॉलर के नाम अफरीदी ने 225 टी20 मैचों में 314 विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट का रहा है. खास बात ये है कि अफरीदी 5 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. वहीं बुमराह ने 245 मैचों में 313 रन किए हैं. 10 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
ये भी पढ़ें: DPL 2025: नितीश राणा और दिग्वेश राठी को मिली सजा, मैच के दौरान भिड़ना पड़ा भारी
Asia Cup 2025: ये 5 खिलाड़ी यूएई नहीं जाएंगे, BCCI ने बताया कब और कैसे मिलेगी टीम में एंट्री?










