---विज्ञापन---

क्रिकेट

इंग्लैंड की अटैकिंग बैटिंग से घबराई टीम इंडिया? क्यों देरी से घोषित की दूसरी पारी, कोच ने खुद खोला राज

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी इनिंग देरी से घोषित करने के पीछे का कारण टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 6, 2025 18:02
IND vs ENG

IND vs ENG: टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा है। मेजबान टीम की हालत खस्ता है और 3 बल्लेबाज सिर्फ 72 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी इनिंग 427 रन बनाने के बाद घोषित की। पहली पारी में 180 रनों की बड़ी लीड होने के बावजूद टीम मैनेजमेंट द्वारा इनिंग डिक्लेयर करने में दिखाई गई देरी का फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आया। टीम इंडिया ने टेस्ट के चौथे दिन टी-ब्रेक के बाद भी एक घंटा बल्लेबाजी की थी। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने पारी को देर से घोषित करने का कारण बताया है।

क्यों देर से घोषित की पारी?

मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा, “हमने पारी को घोषित करने को लेकर दिन में काफी चर्चा की थी। यह अभी भी एक अच्छी विकेट है। हमारे बल्लेबाज आखिर में भी काफी आसानी से बल्लेबाजी कर रहे थे। हमारे बैटर्स 4 से 5 रन की औसत से रन बना रहे थे। आप मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। हम खुद को आरामदायक पोजीशन में रखना चाहते थे और उन्हें 20 से 25 ओवर बल्लेबाजी कराकर कुछ विकेट चटकाना चाहते थे। हम ऐसा करने में सफल रहे, जो हमारे लिए बोनस है।”

---विज्ञापन---

गिल ने खेली एक और धांसू पारी

पहली इनिंग में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। गिल ने 162 गेंदों में 161 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान गिल ने 13 चौके और 8 सिक्स जमाए। शुभमन एक ही टेस्ट मैच में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बने। गिल के अलावा ऋषभ पंत का भी बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 58 गेंदों में 65 रन जड़े। वहीं, रविंद्र जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने दूसरी पारी 427 रन बनाने के बाद घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 06, 2025 05:38 PM

संबंधित खबरें