Mohammad Yousuf on Suryakumar: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के हाथों मिली हार से पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. जीत के बाद भारतीय प्लेयर्स ने पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों संग हैंडशेक करने से भी इनकार कर दिया था. सूर्यकुमार एंड कंपनी का यह बर्ताव पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी पचा नहीं पा रहे हैं. शोएब अख्तर के बाद अब मोहम्मद युसूफ ने तो सारी हदें ही पार कर दी हैं. युसूफ ने लाइव टीवी पर टीम इंडिया के कप्तान को गाली दे डाली है. एंकर के समझाने के बावजूद भी पाकिस्तान का दिग्गज खिलाड़ी अपनी शर्मनाक हरकत से बाज नहीं आया. दुबई में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला था. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल कहर बनकर टूटे थे, जबकि बल्ले से अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचाया था.
A low level rhetoric from Yousuf Yohana (converted) on a national TV program.
He called India captain Suryakumar Yadav as "Suar" (pig).
Shameless behaviour. And they demand respect, preach morality. pic.twitter.com/yhWhnwaYYq---विज्ञापन---— Slogger (@kirikraja) September 16, 2025
युसूफ ने दी कप्तान सूर्या को गाली
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ नीचता पर उतारू हो गए हैं. दरअसल, युसूफ समा टीवी पर एक डिबेट शो में पहुंचे थे. शो में हैंडशेक विवाद को लेकर बातचीत चल रही थी और तभी युसूफ ने बात करते हुए सूर्या को लाइव शो के दौरान गाली दे डाली. शो के एंकर ने यूसुफ को ठीक करने का भी प्रयास किया, लेकिन वह फिर भी बाज नहीं आए.
ये भी पढ़ें:- खत्म हो गया है IND vs PAK मैच का क्रेज! पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
सोशल मीडिया पर युसूफ की ओछी हरकत का वीडियो आग की तरह फैल गया है. फैन्स को युसूफ को आड़े हाथों लिया है. बता दें कि इंडियन प्लेयर्स ने जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों संग हैंडशेक नहीं किया था. इससे पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और उसने पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल और फिर आईसीसी से भी भारतीय टीम की शिकायत की है.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला था. पहले बैटिंग करते हुए पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की घूमती गेंदों के आगे आसानी से घुटने टेक दिए थे. पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 127 रन ही लगा सकी थी. कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, जबकि अक्षर की झोली में 2 विकेट आए थे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए बना करो या मरो की जंग, एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराया
टीम इंडिया ने 128 रनों के टारगेट को सिर्फ 15.5 ओवर में हासिल कर लिया था. अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 13 गेंदों में 31 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 47 रनों की दमदार पारी खेली थी. पाकिस्तान अगर यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहता है, तो सुपर 4 राउंड में एक बार फिर टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो सकती है.